आज करें शिवजी के इन मंत्रों का जाप, पूरी होगी मनोकामना और दूर हो सकता है बुरा समय

Published : May 31, 2020, 09:21 AM IST
आज करें शिवजी के इन मंत्रों का जाप, पूरी होगी मनोकामना और दूर हो सकता है बुरा समय

सार

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अनेक मंत्रों की रचना की गई है, लेकिन कुछ मंत्र ऐसे हैं, जिनके जाप से महादेव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की हर इच्छा पूरी देते हैं। 

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, महेश नवमी (31 मई, रविवार) के मौके पर अगर कोई व्यक्ति नीचे लिखे किसी एक मंत्र का जाप भी पूरी भक्ति से करें तो उसकी हर इच्छा पूरी हो सकती है और बुरा समय दूर हो सकता है। ये मंत्र इस प्रकार हैं…

1. ऊं नमः शिवाय
2. ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
3. ऊं तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्।
4. दर्शनं बिल्वपत्रस्य स्पर्शनं पापनाशनम् |
अघोरपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम् ||
(शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाते समय ये मंत्र बोलना चाहिए)

कैसे करें मंत्रों का जाप?
1.
सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी मंदिर में या घर पर ही शिवजी की पूजा करें।
2. शिवजी के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
3. कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से इनमें से किसी एक मंत्र का जाप करें।
4. कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें। इसके बाद शिवजी की आरती करें।
 

PREV

Recommended Stories

हनुमान अष्टमी 2025 पर लगाएं 5 चीजों का भोग, टल जाएंगे आने वाले संकट
Hanuman Ashtami Bhajan: हनुमान अष्टमी पर सुनें ये फेमस भजन, खो जाएं बजरंगबली की भक्ति में