हनुमान जयंती पर करें इन 7 में से कोई भी 1 उपाय, प्रसन्न होंगे हनुमानजी और दूर होंगे बुरे दिन

आज (8 अप्रैल, बुध‌वार) हनुमान जयंती है। हनुमानजी की कृपा पाने के लिए ये दिन बहुत ही शुभ है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो हर काम में सफलता मिल सकती है और भगवान प्रसन्न भी हो जाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 6:15 AM IST

उज्जैन. आज (8 अप्रैल, बुध‌वार) हनुमान जयंती है। हनुमानजी की कृपा पाने के लिए ये दिन बहुत ही शुभ है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो हर काम में सफलता मिल सकती है और भगवान प्रसन्न भी हो जाते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी से जानिए
हनुमान जयंती पर आप कौन-से उपाय कर सकते हैं-

1. अगर आप हनुमान जयंती पर किसी हनुमान मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाते हैं तो इस उपाय से आपके सभी संकट दूर हो सकते हैं।
2. इस तिथि पर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इनके पाठ के साथ ही हनुमानजी की पूजा करेंगे तो सभी पापों से मुक्ति मिल सकती है।
3. हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दीपक में 2 लौंग भी डाल दें। इस दीपक से आरती करें। ये उपाय आपकी सभी परेशानियां दूर कर सकता है।
4. हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर रामायण और श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इस उपाय से मानसिक शक्ति बढ़ती है।
5. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। ये उपाय आपके जीवन में सकारात्मकता बढ़ा सकता है।
6. दुश्मनों पर विजय पाने के लिए आप हनुमान को 5 देशी घी से बने रोट का भोग लगाएं।
7. किसी हनुमान मंदिर में बैठकर ऊँ रामदूताय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें। ये उपाय सभी बाधाएं दूर कर सकता है।

Share this article
click me!