घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए खंडित यानी टूटी मूर्तियां, इन बातों का भी रखें ध्यान

Published : Apr 13, 2020, 10:23 AM IST
घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए खंडित यानी टूटी मूर्तियां, इन बातों का भी रखें ध्यान

सार

घर के मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। मूर्तियों के संबंध में एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि घर में टूटी यानी खंडित प्रतिमाएं रखने से बचना चाहिए।

उज्जैन. टूटी मूर्तियों से नकारात्मकता यानी नेगेटिविटी बढ़ती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए पूजा से जुड़ी कुछ खास बातें-

  • पूजा करते समय भगवान की मूर्तियों की ओर ध्यान लगाने से हमारा तनाव दूर होता है, लेकिन मूर्ति अगर खंडित होगी तो हम ध्यान नहीं लगा पाते हैं।
  • खंडित मूर्ति की पूजा करने पर पूजा का पूरा पुण्य मिल नहीं पाता है। मन को शांति नहीं मिलती है।
  • वास्तु की मान्यता है कि टूटी मूर्तियों से घर में नकारात्मकता बढ़ती है। पूजा करते समय देवी-देवताओं की मूर्तियों की ओर ध्यान लगाने से तनाव दूर होता है, लेकिन मूर्ति अगर खंडित होगी तो ध्यान नहीं लग पाता है।
  • मूर्ति खंडित होने से एकाग्रता नहीं बनती है। जैसे ही हमारी नजर मूर्ति के टूटे हिस्से पर जाती हैं, हमारा मन भटक जाता है और हम पूजा में मन नहीं लगा पाते हैं।
  • शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग को निराकार माना गया है। शिवलिंग खंडित होने पर भी पूजनीय है और ऐसे शिवलिंग की पूजा की जा सकती है।
  • शिवलिंग के अलावा अन्य सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित अवस्था में पूजनीय नहीं मानी गई हैं।
     

PREV

Recommended Stories

Festival Calendar 2026: होली, दशहरा, दिवाली कब? नोट करें 2026 के त्योहारों की डेट
हनुमान अष्टमी 2025 पर लगाएं 5 चीजों का भोग, टल जाएंगे आने वाले संकट