करें चावल से जुड़े ये 4 उपाय, इनसे हो सकता है धन लाभ और मिल सकती है मनचाही नौकरी

Published : Nov 07, 2019, 09:05 AM IST
करें चावल से जुड़े ये 4 उपाय, इनसे हो सकता है धन लाभ और मिल सकती है मनचाही नौकरी

सार

देवी-देवताओं की पूजा में कई प्रकार की चीजों का उपयोग किया जाता है। इन चीजों में चावल का विशेष महत्व है। 

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार ज्योतिष में चावल के कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों से धन संबंधी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।

उपाय 1
शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर हो जाती हैं। शिवजी की पूजा में सवा किलो चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं और पूजा के बाद चावल का दान किसी गरीब व्यक्ति को कर दें। ये उपाय हर सोमवार को करना चाहिए। ध्यान रखें चावल अखंडित यानी टूटे हुए नहीं होने चाहिए।

उपाय 2
किसी भी शुभ मुहूर्त में ये उपाय किया जा सकता है। जिस दिन उपाय करना हो, उस दिन सुबह जल्दी उठें और सभी नित्य कर्मों के बाद लाल रंग का कोई रेशमी कपड़ा लें। इस लाल कपड़े में पीले चावल के 21 अखंडित दाने रखें यानी कोई टूटा हुआ चावल न रखें। चावल को पीला करने के लिए हल्दी का उपयोग करें। चावल को कपड़े में बांध लें। माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें। पूजा में चावल की ये पोटली भी जरूर रखें। पूजा के बाद लाल कपड़े में बंधे चावल घर की तिजोरी में रखें। ऐसा करने पर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

उपाय 3
कुंडली में चंद्र अशुभ फल दे रहा हो तो अपनी माता से मुट्ठीभर चावल का दान नियमित रूप से करवाएं। इस उपाय चंद्र के दोष दूर होते हैं।

उपाय 4
नौकरी संबंधी कोई परेशानियों को दूर करने के लिए घर की छत पर पक्षियों के लिए चावल डालें। इससे नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?