6 जनवरी को शुभ योग में करें हनुमानजी के ये उपाय, पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा

Published : Jan 05, 2021, 01:08 PM IST
6 जनवरी को शुभ योग में करें हनुमानजी के ये उपाय, पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा

सार

पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हनुमान अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये उत्सव 6 जनवरी, बुधवार को है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

उज्जैन. हनुमान अष्टमी पर सर्वार्थसिद्धि योग भी सूर्योदय से शाम 4.22 तक रहेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. हनुमान अष्टमी पर किसी मंदिर में लाल ध्वज अर्पित करें। साथ ही कुछ पैसे भी दान करें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
2. हनुमानजी के मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग करें। इससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी।
3. हनुमानजी को फलों का भोग लगाएं उसके बाद ये फल जरूरतमंदों में बांट दें। इससे भी हनुमानजी प्रसन्न होते हैं।
4. इस दिन घर में हनुमान यंत्र की स्थापना कर रोज उसकी पूजा करें। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहेगी और सभी को उसका फायदा मिलेगा।
5. किसी हनुमान मंदिर में बैठकर पहले रामरक्षा स्त्रोत और उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे भी हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
6. हनुमानजी को घर में बने शुद्ध घी के चूरमे का भोग लगाएं।
7. हनुमान अष्टमी पर हनुमानजी को प्रतिमा पर सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं।
8. किसी गरीब हनुमान भक्त को वस्त्र व अन्न का दान करें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

पंचमुखी हनुमानजी की पूजा और उपाय करने से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

सोमवार के स्वामी हैं चंद्रदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?

रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?

शनिवार के स्वामी हैं शनिदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए?

शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ

राहु दोष दूर करने के लिए कांटेदार पौधे में रोज डालें एक लोटा पानी, जानिए पानी से जुड़े 5 ज्योतिषीय उपाय

हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम

शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय

इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली

ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा

मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिले

लाल किताब से जानिए शुभ फल के लिए मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 7 दिसंबर 2025: 2 ग्रह बदलेंगे राशि, बनेंगे 4 शुभ योग, जानें राहुकाल का समय
Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?