सार

पति-पत्नी में किसी न किसी बात पर नोंक-झोंक होती रहती है, लेकिन कभी-कभी ये नोंक-झोंक विवाद में बदल जाती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे घर का वास्तु दोष, ग्रहों के दोष, कुंडली के दोष आदि। इन कारणों में वैवाहिक जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है

उज्जैन. पति-पत्नी में किसी न किसी बात पर नोंक-झोंक होती रहती है, लेकिन कभी-कभी ये नोंक-झोंक विवाद में बदल जाती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे घर का वास्तु दोष, ग्रहों के दोष, कुंडली के दोष आदि। इन कारणों में वैवाहिक जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. शुक्रवार को भगवान विष्णु और लक्ष्मी को रस वाली मिठाई का भोग लगाएं और प्रसाद के तौर पर पति-पत्नी दोनों इसे ग्रहण करें। इससे दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ती है।
2. घर में प्रतिदिन नमक के पानी का पोंछा लगवाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। इससे पति-पत्नी के बीच की कलह शांत हो सकती है।
3. जल में गुड़ डालकर प्रतिदिन सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में मिठास घुलती है।
4. गुरुवार को पीपल के पेड़ के पास घी का दीपक जलाएं और एक दीपक चौराहे पर रख आएं। साथ ही एक दोने में मिठाई भी रखें। इससे पति-पत्नी के प्रेम पर लगी बुरी नजर हट जाएगी।
5. गेंदे के फूल पर रोजाना कुमकुम लगाकर इसे तुलसी पर चढ़ाएं। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच का तनाव कम होता है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ

राहु दोष दूर करने के लिए कांटेदार पौधे में रोज डालें एक लोटा पानी, जानिए पानी से जुड़े 5 ज्योतिषीय उपाय

हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम

शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय