कुंडली में अशुभ है सूर्य तो 2 नंवबर को करें इनमें से कोई 1 उपाय, मिलने लगेंगे शुभ फल

Published : Oct 31, 2019, 09:06 AM IST
कुंडली में अशुभ है सूर्य तो 2 नंवबर को करें इनमें से कोई 1 उपाय, मिलने लगेंगे शुभ फल

सार

छठ पूजा का त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस व्रत के दौरान सूर्य भगवान और छठी मैया की पूजा की जाती है और ऐसी मान्यता है कि जो भी यह व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

उज्जैन. जिसकी कुंडली में सूर्य दोष है वो भी छठ व्रत रख और ये उपाय कर सूर्य भगवान को प्रसन्न कर सकता है। छठ पूजा पर करें ये उपाय-

1. इस दिन पूजा के दौरान सूर्य यंत्र पूजा स्थल पर रखें और पूरे विधि विधान से उसका पूजन करें। मन ही मन सूर्य भगवान का ध्यान करते हुए कामना करें।
2. पूजा स्थल पर सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित करें। उस पर गंगाजल छिड़कें। इसके बाद रोली से टीका कर लाल रंग का पुष्प चढ़ाएं और गुड़ का भोग लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से सूर्य भगवान आपके दोष दूर करते हैं और उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है।
3. मान्यता है कि छठ पूजा के दिन अगर उगते हुए सूरज को तांबे के लोटे से अर्घ्य दिया जाए तो व्रती की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उसकी कुंडली से सूर्य दोष भी मिट जाता है।
4. छठ पूजा पर सूर्य को अर्घ्य देते समय इनमें से कोई भी 1 मंत्र बोलें-
ऊं घृणि सूर्याय नम:
ऊं भास्कराय नम:
ऊं घृणि सूर्याय नम:
5. छठ पूजा के चारों दिन दान-पुण्य का भी काफी महत्व माना गया है। इन दिनों में अगर किसी गरीब को कपड़े, खाना, फल और पैसों का दान दिया जाए तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?