कई बार वास्तु दोषों के कारण या छोटी-छोटी गलतियों के कारण परिवार के किसी न किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ रहता है। जानकारी के अभाव में हम इसके बारे में समझ नहीं पाते और कई बार स्थिति बहुत ही बिगड़ जाती है।
उज्जैन. वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं, अगर इनका ध्यान रखा जाए तो हेल्थ से जुड़ी समस्याओं पर काबू पाया जा सकता है। आगे जानिए इससे जुड़ी कुछ वास्तु टिप्स…
1. अगर आपको अक्सर सिरदर्द की समस्या बनी रहती है तो बेडरूम में जिस ओर शीशा लगा हो उस ओर सोने से बचें।
2. जिस कमरे के ठीक ऊपर टॉयलेट या बाथरूम हो, उसमें सोना नहीं चाहिए। इससे हेल्थ से जुड़ी समस्या बनी रहती है।
3. अगर कमरे में अटैच्ड लेट-बॉथ हैं तो उसका दरवाजा हमेशा बंद रखकर सोएं। दरवाजा खुला होने पर निगेटिविटी बढ़ जाती है, जिसका असर हमारी हेल्थ पर होता है।
4. जिन कमरों का दरवाजा सीढि़यों की ओर खुले, उस रूम में नहीं सोना चाहिए क्योंकि उस कमरे में निगेटिव एनर्जी आती है।
5. हमेशा रूम के ईस्ट यानी उत्तर दिशा में सोना चाहिए क्योंकि ऐसा हेल्थ के लिए अच्छा होता है। हमेशा कमरे में जालीदार खिड़की लगवाइये।
6. लाल और काले रंग की चादरों पर नहीं सोना चाहिए क्योंकि ये रंग स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं।
7. घर के अंदर चप्पल और जूते का प्रयोग ना करें तो बेहतर रहेगा, क्योंकि ये घर में निगेटिविटी लाते हैं। इसे घर के बाहर ही रखें।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
उत्तर दिशा को रखेंगे दोष मुक्त तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी, ध्यान रखें ये 10 टिप्स
दैनिक जीवन में रखें वास्तु से जुड़ी इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान, कम हो सकती है परेशानियां
वास्तु टिप्स: घर की निगेटिविटी दूर कर सकते हैं रंगों के ये उपाय और बढ़ा सकते हैं सुख-समृद्धि
टिप्स: बेडरूम में कैसी तस्वीरें नहीं लगाना चाहिए और किस रंग के चादर का उपयोग करने से बचना चाहिए?