धन लाभ और इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए गुप्त नवरात्रि में करें ये आसान उपाय

इस बार माघ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ 12 फरवरी, शुक्रवार से हो चुका है, जो 21 फरवरी, रविवार तक रहेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुप्त नवरात्रि में किए गए कुछ विशेष उपायों से आपकी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 3:20 AM IST

उज्जैन. इस बार माघ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ 12 फरवरी, शुक्रवार से हो चुका है, जो 21 फरवरी, रविवार तक रहेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुप्त नवरात्रि में किए गए कुछ विशेष उपायों से आपकी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।अगर आप धन लाभ या इंटरव्यू में सफलता पाना चाहते हैं तो आगे बताए गए उपायों से आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-

धन लाभ के लिए उपाय

- गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन स्नान आदि करने के बाद उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने तेल के 9 दीपक जला लें। ये दीपक साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए।
- दीपक के सामने लाल चावल (चावल को रंग लें) की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर एक श्रीयंत्र रखकर उसका कुमकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें।
- उसके बाद एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर उसका पूजन करें।
- श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन सकते हैं।

इंटरव्यू में सफलता का उपाय

- गुप्त नवरात्रि में सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं।
- अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसकी पूजा करें।
- इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर नीचे लिखा मंत्र 31 बार बोलें। इस प्रकार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी।
- जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं। ये उपाय करने से इंटरव्यू में सफलता की संभावना बढ़ सकती है।
मंत्र- ऊं ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।

गुप्त नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें

गुप्त नवरात्रि में रोज करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, मगर ध्यान रखें ये नियम और सावधानियां

12 फरवरी से शुरू होगी गुप्त नवरात्रि, जानें 21 फरवरी तक किन बातों का रखें खास ध्यान

इस बार 10 दिन की होगी गुप्त नवरात्रि, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से बनेंगे कई शुभ योग

शीघ्र विवाह, मनपसंद वर और दांपत्य सुख के लिए गुप्त नवरात्रि में करें ये आसान उपाय

ये 4 श्मशान है बहुत खास, गुप्त नवरात्रि में यहां लगता है तांत्रिकों का जमघट

एक साल में कितनी नवरात्रि होती हैं, गुप्त और प्रकट नवरात्रि में क्या अंतर है?

Share this article
click me!