चैत्र नवरात्रि में करें ये आसान उपाय, हो सकता है धन लाभ और बढ़ सकती है बरकत

Published : Mar 25, 2020, 10:54 AM IST
चैत्र नवरात्रि में करें ये आसान उपाय, हो सकता है धन लाभ और बढ़ सकती है बरकत

सार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में किए गए कुछ विशेष उपायों से धन, नौकरी, स्वास्थ्य, संतान, विवाह, प्रमोशन आदि कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

उज्जैन. इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 25 मार्च, बुध‌वार से हो रही है, जो 2 अप्रैल, गुरुवार तक रहेगी। अगर आपकी कोई इच्छा भी अधूरी है तो नवरात्रि के दौरान आगे बताए गए उपायों से वह पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-

बरकत बढ़ाने का उपाय

  • नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह स्नान कर साफ कपड़े में अपने सामने मोती शंख को रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना दें। इसके बाद इस मंत्र का जाप करें- श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
  • मंत्र का जप स्फटिक माला से ही करें। मंत्रोच्चार के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालें। इस बात का ध्यान रखें की चावल टूटे हुए ना हो। इस प्रयोग लगातार नौ दिनों तक करें।
  • इस प्रकार रोज एक माला जाप करें। उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली में रखें और 9 दिन के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें। इस उपाय से घर की बरकत बढ़ सकती है।

धन लाभ के लिए उपाय

  • नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन स्नान आदि करने के बाद उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने तेल के 9 दीपक जला लें। ये दीपक साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए।
  • दीपक के सामने लाल चावल (चावल को रंग लें) की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर एक श्रीयंत्र रखकर उसका कुमकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें।
  • उसके बाद एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर उसका पूजन करें।
  • श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

Shukra Niti: किन 4 मामलों में न करें पार्टनर से शर्म? खुलकर कहें दिल की बात
Chaturthi Tithi: जानें साल 2026 में विनायकी-संकष्टी चतुर्थी की डेट्स