3 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर करें ये उपाय, हो सकता है धन लाभ और दूर हो सकते हैं बुरे दिन

Published : Aug 01, 2020, 01:49 PM IST
3 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर करें ये उपाय, हो सकता है धन लाभ और दूर हो सकते हैं बुरे दिन

सार

इस बार 3 अगस्त, सोमवार को श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि है। इस दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, पूर्णिमा तिथि पर पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने का विशेष महत्व है।

उज्जैन. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी पूर्णिमा तिथि बहुत खास मानी गई है। इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो धन लाभ के साथ-साथ आपका दुर्भाग्य भी दूर हो सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं...

1. पूर्णिमा की शाम को पीपल के नीचे गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पैसों से जुड़े फायदे हो सकते हैं।
2. पूर्णिमा तिथि के स्वामी चंद्रदेव हैं। इसलिए इस दिन चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए। पूर्णिमा की शाम को चंद्रदेव को खीर का भोग लगाएं। इससे दुर्भाग्य कम होता है।
3. चंद्रमा शिवजी के मस्तक पर विराजित हैं, इसलिए इस दिन शिवजी का अभिषेक गाय के कच्चे दूध (बिना उबला) से करें। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।
4. इस दिन महालक्ष्मी यंत्र की पूजा कर अपने पूजा स्थान पर स्थापित करें और रोज इसकी पूजा करें। इससे भी धन लाभ हो सकता है।
5. पूर्णिमा तिथि पर भगवान सत्यनारायण की कथा भी की जाती है। ये न कर पाएं तो भगवान विष्णु की पूजा से भी आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 13 दिसंबर 2025: किस दिशा में भूलकर न करें यात्रा? जानें शुभ मुहूर्त-योग की जानकारी
सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण देखने वाली है दुनिया! जानिए भारत में दिखाई देगा या नहीं?