फेंगशुई की क्रिस्टल बॉल दूर कर सकती हैं आपकी परेशानियां, इसे बेडरूम में रखने से लव लाइफ में बना रहता है रोमांस

Published : May 31, 2022, 04:57 PM IST
फेंगशुई की क्रिस्टल बॉल दूर कर सकती हैं आपकी परेशानियां, इसे बेडरूम में रखने से लव लाइफ में बना रहता है रोमांस

सार

जैसे हमारे देश में वास्तु शास्त्र का प्रचलन है, वैसे ही चीन में फेंगशुई का (Feng shui tips)। फेंगशुई को अगर चीन का वास्तु शास्त्र कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

उज्जैन. फेंगशुई चीन की धार्मिक किताब 'टायो' पर आधारित है। इसके अनुसार फेंगशुई के शो-पीस और गैजेट्स  निगेटिव एनर्जी को पॉजिटिव एनर्जी में बदलने की क्षमता रखते हैं। इसलिए फेंगशुई के शो-पीस घर, ऑफिस या दुकान कहीं भी रख सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही फेंगशुई गैजेट के बारे में बता रहे हैं, जो दिखने में भी काफी सुंदर दिखता है। ये है क्रिस्टल बॉल। अगर आप नौकरी-कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं तो क्रिस्टल बॉल (crystal ball) की ये बेहतरीन टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आगे जानिए क्रिस्टल बॉल की इन टिप्स के बारे में…

1. फेंगशुई के अनुसार, बेडरूम में क्रिस्टल बॉल को लगाने से लव लाइफ में एनर्जी बनी रहती है और पति-पत्नी में विवाद की स्थिति भी नहीं बनती। जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां बनी रहती हों, उन्हें अपने बेडरूम में क्रिस्टल बॉल जरूर रखना चाहिए। 
2. घर की बालकनी में क्रिस्टल बॉल रख सकते हैं। यहां पर इसे इस प्रकार लगाएं कि उसके ऊपर सनलाइट पड़ती रहे। इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और परिवार के सदस्यों में भी प्रेम बना रहेगा।
3. यदि आपके बिजनेस में ग्रोथ नहीं रही हो तो या अन्य कोई समस्या हो तो दुकान या ऑफिस में भी इसे रख सकते हैं। यहां क्रिस्टल बॉल को पूर्व दिशा में इस प्रकार रखें कि इस पर किसी की नजर न पड़े। लेकिन इसके पहले इसे थोड़ी देर धूप में जरूर रखें। 
4. बच्चों का मन अगर पढ़ाई में न लगे तो उनके स्टडी रूम में भी क्रिस्टल बॉल रखें। इससे उनकी एकाग्रता बढ़ेगी और याददाश्त भी तेजी होगी। यहां इसे एक बॉउल में रख पूर्व दिशा में रख सकते हैं।
5. जब भी आप अपने ऑफिस, दुकान या घर पर क्रिस्टल बॉल रखें तो कुछ विशेष चीजों का ध्यान जरूर रखें। सबसे पहले कुछ दिनों तक क्रिस्टल बॉल को नमक के पानी में डुबों कर रखें। इसके बाद उसे पानी से बाहर निकालकर साफ करें और फिर थोड़े समय सूर्य की रोशनी में रखें। इससे शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।

ये भी पढ़ें-

Palmistry: शुक्र पर्वत से जुड़ा होता है अंगूठा, हथेली का ये हिस्सा भी खोलता है आपके कई अनकहे राज़

Shani Vakri june 2022: 5 जून को बदलेगी शनि की चाल, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, बनेंगे धन लाभ के योग

फेंगशुई का ये छोटा सा पौधा बढ़ता है गुड लक और दूर करता है गरीबी, ये सोख लेता है घर की निगेटिव एनर्जी
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 13 दिसंबर 2025: किस दिशा में भूलकर न करें यात्रा? जानें शुभ मुहूर्त-योग की जानकारी
सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण देखने वाली है दुनिया! जानिए भारत में दिखाई देगा या नहीं?