Good Luck Tips: किस दिन कौन-सा फूल साथ रखने से बढ़ता है गुड लक? ये उपाय दिला सकते हैं बड़ी सक्सेस

ज्योतिष शास्त्र में गुड लक बढ़ाने और बैड लक को दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं। ये उपाय वार के अनुसार भी किए जा सकते हैं जैसे किस वार को क्या काम करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए।

उज्जैन. अगर आप किसी काम के लिए कहीं जा रहे हैं तो वार के अनुसार अपनी जेब में एक खास फूल रख लें, इससे आपका काम आसानी से हो जाएगा। वास्तु के अनुसार, फूलों से नेगेटिव एनर्जी कम होती है और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, ये उपाय तभी काम करता है जब आप इस पर पूरी तरह से विश्वास करें क्योंकि ये ग्रहों से संबधित है। आगे जानिए वार यानी दिन अनुसार अपनी जेब में कौन-सा फूल रखें…

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार ग्रहों के राजा सूर्यदेव को समर्पित है। सूर्यदेव को कलियुग का साक्षात देवता भी कहा जाता है। रविवार को अगर किसी खास काम के लिए जा रहे हैं तो कुटज या आक के फूल अपने पास रखें। इससे आपका गुड लक मजबूत हो सकता है और हर काम में सफलता भी मिल सकती है।

2. ज्योतिषियों की मानें तो सोमवार भगवान चंद्रदेव से संबंधित है। ऐसा कहा जाता है कि चंद्रमा का संबंध मन से होता है, इसलिए इसकी गति सबसे तेज मानी जाती है। सोमवार को लैवेंडर के खुशबूदार फूल अपने साथ रखें। इस उपाय से आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं। 

3. मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से संबंधित है। इसे लाल ग्रह भी कहते हैं। ये ग्रहों का सेनापति भी है। मंगलवार को अगर आप किसी खास काम के लिए जा रहे हैं तो अपने साथ लाल रंग के फूल जैसे गुलाब आदि जरूर रखें। इससे आपके काम बनते चले जाएंगे।

4. बुधवार बुध ग्रह से संबंधित है। बुध ग्रह बुद्धि के देवता है। बुध ग्रह अगर ठीक न हो तो व्यक्ति का दिमाग अस्त-व्यस्त रहता है। ऐसी स्थिति में उसे सफलता मिलना मुश्किल ही रहती है। अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो बुधवार को अपने सात कुमद यानी लिली के फूल रखें।

5. गुरुवार देवताओं के गुरु बृहस्पति का दिन है। हर शुभ काम में इनकी उपस्थिति जरूरी मानी जाती है। इस दिन अगर आप किसी भी रूप में कमल का फूल अपने साथ रखेंगे तो आपका दिन शुभ और आपके अनुकूल रहेगा।

6. शुक्रवार का संबंध शुक्र ग्रह से होता है, जो सुख-सुविधाओं का स्वामी है। शुक्रवार को वॉयलेट रंग का फूल अपने साथ रखना चाहिए, जिससे कि आपका गुड लक और भी मजबूत हो जाए और आपको हर काम में सफलता मिले। 

7. शनिवार का संबंध शनिदेव से है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव को नीला और काला रंग बहुत पसंद है। इस दिन अगर आप अपने साथ नीले लाजवंती या गहरे रंग के फूल साथ रखेंगे तो आपके लिए ये फायदेमंद साबित होगा और शुभ फल भी मिलेंगे।

 

ये भी पढ़ें-

Feng Shui Tips: ये 3 शो-पीस घर में रखने से दूर होता है बैड लक, खुल जाते हैं बंद किस्मत के दरवाजे!


Palmistry: आपकी हथेली पर भी है क्रॉस का निशान तो हो जाईए सावधान, जानिए इसके फायदे और नुकसान

Latest Videos

किस्मत के धनी होते हैं वे लोग जिनके हाथों में होती हैं 6 उंगली, ये हर काम करते हैं अलग तरीके से

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna