Hanuman Jayanti 2022 Upay: हनुमान जयंती पर करें ये आसान उपाय, धन लाभ के साथ होंगे दूसरे फायदे भी

धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2022) मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। इस बार ये तिथि 16 अप्रैल, शनिवार को है। इस दिन प्रमुख हनुमान मंदिरों में विशेष साज-सज्जा व धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।

Manish Meharele | Published : Apr 13, 2022 8:19 AM IST

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, इस बार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) पर शनि और गुरु ग्रह अपनी स्वराशि रहेंगे। सूर्य, बुध और राहु की युति मेष राशि में रहेगी। उल्लेखनीय है कि 31 साल पहले शनि के मकर राशि में रहते हुए हनुमान जयंती पर्व मनाया गया था। इस दिन कुछ विशेष उपाय (Hanuman Jayanti 2022 Ke Upay) करने से आपकी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…

ये भी पढ़ें- Mahavir Jayanti 2022: कौन थे भगवान महावीर, क्यों मनाते हैं इनकी जयंती? जानिए इनसे जुड़ी खास बातें

धन लाभ के लिए ये उपाय करें
हनुमान जयंती की सुबह स्नान आदि करने के बाद हनुमानजी को सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाते समय शुद्ध घी का दीपक जलते रहना चाहिए। इसके बाद हनुमानजी की प्रतिमा पर गुलाब की माता पहनाएं। बाद में इस माला में से एक गुलाब का फूल निकालकर अपनी तिजोरी में रख लें। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं। 

अच्छी सेहत के लिए ये उपाय करें
बेहतर स्वास्थ्य या बीमारी ठीक करने के लिए हनुमानजी की पहाड़ उठाई हुई प्रतिमा का अभिषेक शुद्ध जल से करें। अभिषेक करते समय हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें। कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए ये अभिषेक करते रहें। बाद में ये जल बीमार व्यक्ति को पिलाते रहें। इससे बीमारी दूर होगी और सेहत में भी सुधार दिखाई देने लगेगा। 

ये भी पढ़ें- Baisakhi 2022: बैसाखी पर हुई थी खालसा पंथ की स्थापना, सिक्खों की कुर्बानी से जुड़ी है ये महत्वपूर्ण घटना

घर में सुख-समद्धि के लिए
हनुमान जयंती पर घर में विधि-विधान से हनुमानजी की पूजा करें। चूरमे या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद घर की छत पर लाल रंग का ध्वज यानी झंडा लगाएं। ध्वज लगाने से पहले इसकी पूजा भी करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और किसी तरह की बुरी शक्ति का असर भी घर में नहीं होगा।

Latest Videos

नौकरी के लिए ये उपाय करें
16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर सुबह स्नान आदि करने के बाद हनुमानजी की पूजा करें और रुद्राक्ष की माला से ऊं हं हनुमते नम: मंत्र का जाप कम से कम 1008 बार करें। ऐसा करने से ये माला सिद्ध हो जाएगी। इसके बाद जब भी आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो ये माला साथ में ले जाएं। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें 

Baisakhi 2022: इस साल कब मनाया जाएगा बैसाखी पर्व? जानिए क्यों मनाते हैं ये उत्सव व अन्य खास बातें


राहु-केतु के राशि परिवर्तन से बन रहे हैं प्राकृतिक आपदा और दुर्घटना के योग, कामकाज में भी हो सकता है बदलाव

Hanuman Jayanti 2022: 16 अप्रैल को रवि योग में मनाई जाएगी हनुमान जयंती, ये है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और कथा

राहु के राशि परिवर्तन से बढ़ सकती हैं इन 4 राशि वालों की परेशानी, कहीं आप भी तो नहीं इस लिस्ट में

Budh Grah Parivartan April 2022: मीन से निकलकर मेष राशि में आया बुध, कैसा होगा आप पर असर?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh