
उज्जैन. हनुमानजी से जुड़े कई उपाय ज्योतिष व तंत्र-मंत्र में बताए गए हैं। शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने पर अलग-अलग फलों की प्राप्ति होती है। हनुमानजी के इन स्वरूपों के चित्र बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) के मौके पर जानिए इनमें से किस स्वरूप के तस्वीर घर में लगाने और उसकी पूजा करने से क्या फल मिलता है…
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022: इस मंदिर में पत्नी के साथ स्थापित हैं हनुमानजी, दर्शन से वैवाहिक जीवन रहता है सुखी
ध्यान करते हुए हनुमान
शास्त्रों के अनुसार जिस तस्वीर में हनुमानजी ध्यान मुद्रा में हो उसे घर में लगाने और रोज उसकी पूजा करने मन को शांति मिलती है। एकाग्रता बढ़ती है। विद्यार्थियों को रोज हनुमानजी के इस स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। इससे इन्हें सफलता मिल सकती है।
वीर हनुमान
जिस तस्वीर में हनुमानजी के एक हाथ में गदा और दूसरा हाथ वर मुद्रा में हो, वह वीर हनुमान का स्वरूप है। हनुमानजी के इस स्वरूप में उनके पराक्रम और आत्मविश्वास की झलक दिखाई देती है। इस स्वरूप की तस्वीर घर में लगाने और रोज इसके दर्शन करने से हमारे साहस में भी वृद्धि होती है और मुश्किलों से सामने करने की शक्ति प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022 Upay: हनुमान जयंती पर करें ये आसान उपाय, धन लाभ के साथ होंगे दूसरे फायदे भी
सूर्यमुखी हनुमान
जिस तस्वीर में हनुमानजी अपने गुरु सूर्यदेव की पूजा करते हुए दिखते हैं वह सूर्यमुखी हनुमान का रूप है। हनुमानजी के इस स्वरूप की पूजा करने से जीवन में उन्नति मिलती है। जिन लोगों की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थान पर हो, उन्हें जरूर इस तस्वीर की पूजा करनी चाहिए। इससे उनकी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
सेवक हनुमान
जिस तस्वीर में हनुमानजी श्रीराम की सेवा में दिखाई देते हैं। वहीं उनका सेवक रूप है। इस तस्वीर को घर में लगाने में रिश्तों में सामंजस्य बना रहता है और घर-परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं होता। प्रतिदिन हनुमानजी के इस स्वरूप के दर्शन जरूर करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- राहु-केतु के राशि परिवर्तन से बन रहे हैं प्राकृतिक आपदा और दुर्घटना के योग, कामकाज में भी हो सकता है बदलाव
पंचमुखी हनुमान
इस स्वरूप में हनुमानजी के पांच मुंह दिखाई देते हैं। इस स्वरूप की तस्वीर घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा या बुरी शक्ति प्रवेश घर में प्रवेश नहीं कर पाती। मान्यता है कि जिस घर में पंचमुखी हनुमान विराजमान हो वहां के लोगों की तरक्की में किसी प्रकार की बाधा नहीं आती है और धन, संपदा में बढ़ोतरी होती है।
ये भी पढ़ें-
Hanuman Jayanti 2022: 16 अप्रैल को रवि योग में मनाई जाएगी हनुमान जयंती, ये है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और कथा
राहु के राशि परिवर्तन से बढ़ सकती हैं इन 4 राशि वालों की परेशानी, कहीं आप भी तो नहीं इस लिस्ट में