इस बार 27 अप्रैल, मंगलवार को चैत्र मास की पूर्णिमा है। इस दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इसी तिथि पर भगवान शिव के अवतार हनुमाजी का जन्म हुआ था।
उज्जैन. हनुमानजी को कलयुग का जीवंत देवता माना गया है यानी यही वो देवता हैं जो सबसे पहले हमारी इच्छा पूरी करती हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुासर, इस दिन अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से उपाय करे तो उसकी हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं…
1. हनुमान जयंती पर किसी ऐसे हनुमान मंदिर पर जाएं, जहां बहुत कम लोग जाते हो। वहां जाकर सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। साथ ही गुड-चने का भोग भी लगाएं।
2. धर्म ग्रंथों के अनुसार हनुमानजी को लाल रंग अति प्रिय है। हनुमान जयंती पर किसी योग्य ब्राह्ण को लाल रंग की धोती उपहार में दें।
3. इस दिन हनुमानजी को विभिन्न प्रकार के फलों व अन्य चीजों का भोग लगाएं। बाद में इसे जरूरतमंदों को बांट दें।
4. राम मंदिर में बैठकर पहले रामरक्षा स्त्रोत और उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे भी हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
5. इस दिन घर में हनुमान यंत्र की स्थापना कर रोज उसकी पूजा करें। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहेगी और सभी को उसका फायदा मिलेगा।
6. किसी हनुमान मंदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं। इससे भी आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
हीरे का उपरत्न है ओपल, इसे पहनने से दांपत्य जीवन में बनी रहती हैं खुशियां
रखेंगे इन 10 बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी बरकत और हर मुश्किल हो सकती है आसान
पन्ना का उपरत्न है पेरिडॉट, इसे मनी स्टोन भी कहते हैं, जानिए इसे पहनने के फायदे
कुंडली के किस भाव में हो राहु-केतु तो अशुभ फल से बचने के लिए कौन-सा उपाय करें, जानिए
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए घर में रखें चांदी से बना मोर का जोड़ा, हो सकते हैं और भी फायदे
मेहनत करने के बाद भी नौकरी में नहीं हो रहा है प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय
गुरु के राशि परिवर्तन से राजनीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव, शुभ फल पाने के लिए करें ये उपाय
आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति
लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय
वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां