परिवार के लोग बार-बार होते हैं बीमार तो करें लाल किताब के ये आसान उपाय

Published : Jun 22, 2021, 08:07 AM ISTUpdated : Jun 22, 2021, 12:06 PM IST
परिवार के लोग बार-बार होते हैं बीमार तो करें लाल किताब के ये आसान उपाय

सार

कई बार देखने में आता है कि कुछ परिवारों के लोग लगातार बीमार रहते हैं। परिवार का एक सदस्य ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है। या फिर एक ही सदस्य बार-बार बीमार होता रहता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। लाल किताब में ऐसे कई आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपकी ये समस्या दूर हो सकती है।

उज्जैन. कई बार देखने में आता है कि कुछ परिवारों के लोग लगातार बीमार रहते हैं। परिवार का एक सदस्य ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है। या फिर एक ही सदस्य बार-बार बीमार होता रहता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। लाल किताब में ऐसे कई आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपकी ये समस्या दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. रात को सोते समय सिरहाने के पास कुछ रुपए-पैसे रख लें और सुबह उठकर इसे किसी सफाईकर्मी को दे दें।
2. प्रति माह गाय, कौए और कुत्तों को मीठी रोटियां खिलाएं। पका हुआ सीता फल मंदिर में रख आएं।
3. ब्लड प्रेशर या घबराहट के लिए रात को सोते समय पानी भरा बर्तन सिरहाने रखकर सोएं और अगले दिन कीकर की जड़ में इसे डाल दें।
4. दोनों कान छिदवाकर उसमें सोने का तार 43 दिन तक डाल कर रखें। इससे राहु और केतु संबंधी दोष व रोग दूर होते हैं।
5. यदि आंखों से संबंधित कोई समस्या हो तो शनिवार को चार सूखे नारियल नदी में प्रवाहित करें।
6. हडि्डयों से संबंधित समस्या हो तो काली गाय की सेवा करें। इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे और आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
7. बुखार न उतरें तो तीन दिन लगातार गुड़ और जौ सूर्यास्त से पूर्व मंदिर में रख आएं।
8. परिवार में जो भी सदस्य बीमार हो उसके ऊपर से एक नारियल 21 बार घूमाकर अग्नि में जला दें। इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
 

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

सफेद हकीक पहनने से दूर होता है चंद्रमा का दोष, इससे मन शांत और नियंत्रित रहता है

त्वचा से संबंधित रोगों से परेशान हैं तो हर बुधवार को इस विधि से करें भगवान श्रीगणेश की पूजा

लगातार आ रही हैं परेशानियां तो करें लाल किताब के ये आसान उपाय, मिल सकती है राहत

सिर्फ खाने में ही नहीं ज्योतिषी उपायों में भी काम आता है गुड़, इससे दूर हो सकते हैं सूर्य से संबंधित दोष

उत्तम गुणों वाली संतान चाहते हैं तो करें इस खास मंत्र का जप, पूरी हो सकती है आपकी ये इच्छा

PREV

Recommended Stories

Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?
Purnima Dates: साल 2026 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा, नोट करें डेट्स