ये उपाय करेंगे तो परिवार में रहेगी शांति और घर आएगी सुख-समृद्धि

आज के समय में सबसे बड़ी समस्या परिवार में असामंजस्य होना है। आपके पास सुख-सुविधा की हर चीज हो और परिवार के सदस्यों में आपस में न बनती हो तो जीवन नरक लगने लगता है।

उज्जैन. रोज-रोज होने वाले झगड़े किसी को भी परेशान कर सकते हैं। समय के साथ ये झगड़े बढ़ते ही जाते हैं। कभी भाई-भाई में विवाद तो कभी पति-पत्नी और सास-बहू में। अगर आपके साथ भी यही परेशानी है तो आगे बताए गए उपाय आजमाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

1. हर सोमवार घर के ईशान कोण में पानी से भरा एक कलश (लोटा) रखें और को विधि-विधान से उसकी पूजा करें।
2. उस कलश के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं। साथ ही 108 बार लक्ष्मी मंत्र का जाप भी करें तो शुभ रहेगा।
3. कलश के पानी को चारों दिशाओं में छींटें। शेष पानी पूजन स्थल पर डाल दें। इससे आपके घर में शांति बनी रहेगी।
4. घर के अंदर या बाहर जहां भी स्थान हो तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं और शाम को उसकी पूजा अवश्य करें।
5. सुबह-शाम सामूहिक आरती करें। साथ ही समय-समय पर घर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते रहें।
6. घर में कबाड़ इकट्ठा ना होने दें। इससे नेगेटिविटी फैलती है। इसका असर घर के सदस्यों पर भी होता है।
7. शाम के समय एक बार पूरे घर की लाइट जरूर जलाएं। इस समय घर में धन की देवी लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
8. झाड़ू हमेशा छुपाकर रखें। रात को कभी झाड़ू न लगाएं इससे घर की लक्ष्मी नष्ट हो जाती है और अशांति बढ़ती है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे