ये उपाय करेंगे तो परिवार में रहेगी शांति और घर आएगी सुख-समृद्धि

आज के समय में सबसे बड़ी समस्या परिवार में असामंजस्य होना है। आपके पास सुख-सुविधा की हर चीज हो और परिवार के सदस्यों में आपस में न बनती हो तो जीवन नरक लगने लगता है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2019 3:27 AM IST

उज्जैन. रोज-रोज होने वाले झगड़े किसी को भी परेशान कर सकते हैं। समय के साथ ये झगड़े बढ़ते ही जाते हैं। कभी भाई-भाई में विवाद तो कभी पति-पत्नी और सास-बहू में। अगर आपके साथ भी यही परेशानी है तो आगे बताए गए उपाय आजमाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

1. हर सोमवार घर के ईशान कोण में पानी से भरा एक कलश (लोटा) रखें और को विधि-विधान से उसकी पूजा करें।
2. उस कलश के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं। साथ ही 108 बार लक्ष्मी मंत्र का जाप भी करें तो शुभ रहेगा।
3. कलश के पानी को चारों दिशाओं में छींटें। शेष पानी पूजन स्थल पर डाल दें। इससे आपके घर में शांति बनी रहेगी।
4. घर के अंदर या बाहर जहां भी स्थान हो तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं और शाम को उसकी पूजा अवश्य करें।
5. सुबह-शाम सामूहिक आरती करें। साथ ही समय-समय पर घर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते रहें।
6. घर में कबाड़ इकट्ठा ना होने दें। इससे नेगेटिविटी फैलती है। इसका असर घर के सदस्यों पर भी होता है।
7. शाम के समय एक बार पूरे घर की लाइट जरूर जलाएं। इस समय घर में धन की देवी लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
8. झाड़ू हमेशा छुपाकर रखें। रात को कभी झाड़ू न लगाएं इससे घर की लक्ष्मी नष्ट हो जाती है और अशांति बढ़ती है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh