बेरोजगारी से परेशान हैं तो ये उपाय आ सकते हैं आपके काम, पूरी हो सकती है मनोकामना

Published : Mar 31, 2021, 10:01 AM IST
बेरोजगारी से परेशान हैं तो ये उपाय आ सकते हैं आपके काम, पूरी हो सकती है मनोकामना

सार

वर्तमान में रोजगार एक बड़ी समस्या है। पढ़े-लिखे होने के बाद भी लोगों को नौकरी मुश्किल से ही मिल पाती है। ऐसे में कुछ लोग डिप्रेशन का शिकार भी हो जाते हैं।

उज्जैन. बेरोजगारी की इस समस्या के निराकरण के लिए कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय किए जा सकते हैं। इन उपायों पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है। ये उपाय बहुत ही आसान हैं। जानिए इन उपायों के बारे में…

1. सूखा नारियल आधा काट लें। उसके एक हिस्स में घी और शक्कर भर लें। अब इसे ले जाकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे गाढ़ दें। इस बात का ध्यान रखें कि ये उपाय करते समय कोई आपको देखे नहीं। घर आकर हाथ-पैर धोएं और भगवान से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
2. किसी अमावस्या की रात को एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़़े काटकर चारों दिशाओं में फेंक दें। ये उपाय करने के बाद तुरंत अपने घर आ जाएं। ये उपाय भी अनटोका किया जाना चाहिए। लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें। घर आकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
3. किसी शुभ दिन या शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को एक ताला खरीदकर किसी मंदिर में दान कर दें। जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा और आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। इस उपाय से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
4. किसी बुधवार को समीप स्थित किसी गणेश मंदिर में जाएं और अपनी मनोकामना बोलकर उल्टा स्वास्तिक बना दें। जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाए तो वापस जाकर सीधा स्वास्तिक बना दें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

बरगद की जड़ होती है बहुत चमत्कारी, इससे दूर हो सकते हैं मंगल ग्रह के दोष व अन्य परेशानियां

अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान

अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए

बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास

खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

श्रीगणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ रोज करने से दूर हो सकती हैं आपकी हर परेशानी

गुड लक बढ़ाता है एक्वामरीन स्टोन, इसे पहनने से मिल सकते हैं इतने सारे फायदे

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय

बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय

गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

PREV

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?
Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर कैसे करें महाकाल भस्म आरती की बुकिंग? यहां जानें