इंटरव्यू में बार-बार हो जाते हैं असफल तो करें इन 2 में से कोई 1 उपाय, मिल सकती है सक्सेस

Published : Dec 30, 2019, 07:56 AM ISTUpdated : Dec 30, 2019, 11:24 AM IST
इंटरव्यू में बार-बार हो जाते हैं असफल तो करें इन 2 में से कोई 1 उपाय, मिल सकती है सक्सेस

सार

इटंरव्यू का नाम सुनते ही हर इंसान थोड़ा नर्वस जरूर हो जाता है। इसी नर्वसनेस के कारण कई बार उसे इटंरव्यू में असफलता का सामना करना पड़ता है।

उज्जैन. अगर आप इंटरव्यू में सक्सेस पाना चाहते हैं आगे बताया गया उपाय करें। ये उपाय उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा द्वारा बताए गए हैं-

इंटरव्यू में सक्सेस पाने का उपाय-1
शुभ दिन देखकर सुबह जल्दी स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं। अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका पूजन करें।
इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर नीचे लिखे मंत्र 31 बार बोलें। इस प्रकार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं। ऐसा करने से शीघ्र ही इंटरव्यू में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं।

मंत्र
ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।


उपाय-2
जिस दिन किसी कार्य विशेष जैसे इंटरव्यू या किसी जरूरी काम के लिए जाना हो उस दिन जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपटकर सबसे पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा करें। श्रीगणेश को धूप-दीप, फूल, दूर्वा आदि चढ़ाएं। गुड़-धनिए का प्रसाद अर्पित करें। इसके बाद गणेशजी के सामने बैठकर रुद्राक्ष या पन्ना की माला से ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें। जब घर से निकलने वाले हों तब श्रीगणेश को चढ़ाई दूर्वा में से थोड़ी दूर्वा अपनी जेब में रख लें। इस उपाय से आपका हर सोचा हुआ काम जल्दी और ठीक से हो सकता है।

PREV

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?
Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर कैसे करें महाकाल भस्म आरती की बुकिंग? यहां जानें