वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए घर में रखें चांदी से बना मोर का जोड़ा, हो सकते हैं और भी फायदे

Published : Apr 20, 2021, 01:01 PM ISTUpdated : Apr 20, 2021, 01:02 PM IST
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए घर में रखें चांदी से बना मोर का जोड़ा, हो सकते हैं और भी फायदे

सार

ज्योतिष शास्त्र में चांदी को शुभ धातु माना गया है। इस धातु से बनी वस्तुएं शुभ फल ही देती है। उसी तरह मोर, मयूर भी देवताओं को प्रिय है। मां सरस्वती, भगवान श्रीकृष्ण, कार्तिकेय और श्रीगणेश जी की तस्वीर में यह शुभ पंछी देखा जा सकता है।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में चांदी को शुभ धातु माना गया है। इस धातु से बनी वस्तुएं शुभ फल ही देती है। उसी तरह मोर, मयूर भी देवताओं को प्रिय है। मां सरस्वती, भगवान श्रीकृष्ण, कार्तिकेय और श्रीगणेश जी की तस्वीर में यह शुभ पंछी देखा जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि घर में चांदी का मोर लाकर रखने से क्या लाभ मिल सकते हैं…

1. नाचता हुआ चांदी का मोर घर में चल रहे धन संकट को दूर करता है।
2. चांदी के मोर का जोड़ी वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति लेकर आता है।
3. चांदी की सिंदूर डिबिया में चांदी का ही मोर बना हो तो यह अखंड सौभाग्य का प्रतीक होता है।
4. घर की बैठक में चांदी का मोर सफलता का संदेश लाता है।
5. पूजा घर में शांत बैठा हुआ चांदी का मोर रखने से पूजा का पुण्य फल दोगुना हो जाता है।
6. अविवाहित लोगों के कमरे में चांदी का मोर रखने से उनके मन में प्रेम और विवाह के प्रति रुझान बढ़ जाता है।
7. भाग्य में वृद्धि और चमक चाहते हैं तो किसी भी पूर्णिमा तिथि पर चांदी का मोर लेकर आएं और उसे तिजोरी में रखें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

मेहनत करने के बाद भी नौकरी में नहीं हो रहा है प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय

गुरु के राशि परिवर्तन से राजनीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव, शुभ फल पाने के लिए करें ये उपाय

आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति

लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय

वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां

अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान

अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए

बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास

खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

PREV

Recommended Stories

Amavasya Date 2026: जनवरी से दिसंबर तक अमावस्या कब? नोट करें डेट्स
Hindu Panchang: शुरू हुआ हिंदू पंचांग का दसवां महीना, जानें क्या है नाम, कब तक रहेगा?