रखेंगे इन 10 बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी बरकत और हर मुश्किल हो सकती है आसान

Published : Apr 24, 2021, 10:59 AM IST
रखेंगे इन 10 बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी बरकत और हर मुश्किल हो सकती है आसान

सार

लाख कोशिशों के बावजूद इंसान के हाथ में पैसा रूकता नहीं है। दिन-रात मेहनत करके इंसान जैसे ही पैसे एकत्र करता है कि तभी कोई बड़ी समस्या या जरूरत उसके सामने आ खड़ी होती है।

उज्जैन. जिन लोगों के पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं यानी जिनके घर में बरकत नहीं होती ऐसे लोगों को आज हम बताते हैं कुछ उपाय, जिसके चलते आपकी मुश्किल आसान हो सकती है। ध्यान रखें ये बातें…

1. जूठे हाथों से या पैरों से कभी गौ, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें।
2. घर में अंधेरा होने के बाद झाड़ू ना लगायें और लगायें भी तो कूड़ा घर के बाहर ना फेंके इससे लक्ष्मी का अनादर नहीं होगा और पैसा खर्चा नहीं होगा।
3. कभी भी घर में उलटा झाडू ना रखें क्योंकि ये अपशकुन माना जाता है।
4. घर में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल या हार के सूख जाने पर भी उन्हें घर में रखना भी लक्ष्मी का अपमान है।
5. काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उतार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें, धनहानि बंद होगी।
6. कुत्ते को प्रत्येक शनिवार को कड़वे तेल (सरसों के तेल) से चुपड़ी रोटी खिलाएं।
7. परिवार के किसी भी सदस्य के बाहर जाते ही तुरंत झाड़ू लगाना भी अशुभ होता है।घर में नियमित रूप से पोछा लगाने से आपके घर में लक्ष्मी का निवास होने लग जाता है।
8. गुरूवार को घर में पोछा ना लगाएं ऐसा कहा जाता है कि इस बात लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
9. मंदिर में झाड़ू सुबह ब्रह्म मुहूर्त में लगाइये इससे सम्मान और तरक्की के दरवाजे खुल जाते हैं।
10. पोछे के पानी में हमेशा नमक डालकर काम कीजिये इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और प्रमोशन के रास्ते खुल जाते हैं।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

पन्ना का उपरत्न है पेरिडॉट, इसे मनी स्टोन भी कहते हैं, जानिए इसे पहनने के फायदे

कुंडली के किस भाव में हो राहु-केतु तो अशुभ फल से बचने के लिए कौन-सा उपाय करें, जानिए

वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए घर में रखें चांदी से बना मोर का जोड़ा, हो सकते हैं और भी फायदे

मेहनत करने के बाद भी नौकरी में नहीं हो रहा है प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय

गुरु के राशि परिवर्तन से राजनीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव, शुभ फल पाने के लिए करें ये उपाय

आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति

लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय

वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां

अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान

PREV

Recommended Stories

घर में हो तुलसी का पौधा तो न करें ये 5 गलतियां, वरना पछताएंगे
Amavasya Date 2026: जनवरी से दिसंबर तक अमावस्या कब? नोट करें डेट्स