घर के दरवाजे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। कई बार हम मकान खरीदते वक्त या बनवाते वक्त यह ध्यान नहीं देते हैं कि किस प्रकार के दरवाजे लगाए जा रहे हैं। घर का मेन गेट वास्तु अनुरूप होता है तो कई समस्याएं स्वत: ही समाप्त हो जाती है।
उज्जैन. घर के दरवाजे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। कई बार हम मकान खरीदते वक्त या बनवाते वक्त यह ध्यान नहीं देते हैं कि किस प्रकार के दरवाजे लगाए जा रहे हैं। घर का मेन गेट वास्तु अनुरूप होता है तो कई समस्याएं स्वत: ही समाप्त हो जाती है। जानिए घर का मुख्य द्वार कैसा होना चाहिए…
1. एक सीध में तीन दरवाजे नहीं होना चाहिए। एक पल्ले वाला दरवाजा नहीं होना चाहिए। दो पल्ले वाला हो।
2. ऐसा दरवाजा नहीं होना चाहिए जो अपने आप खुलता या बंद हो जाता हो। घर का मुख्य द्वार बाहर की ओर खुलने वाला नहीं होना चाहिए।
3. कुछ दरवाजे ऐसे होते हैं जिनमें खिड़कियां होती हैं ऐसे दरवाजों में वास्तुदोष हो सकता है।
4. मुख्य द्वार त्रिकोणाकार, गोलाकार, वर्गाकार या बहुभुज की आकृति वाला नहीं होना चाहिए।
5. मुख्य दरवाजा छोटा और उसके पीछे का दरवाजा बड़ा नहीं होना चाहिए। मुख्य दरवाजा बड़ा होना चाहिए।
6. घर के ऊपरी माले के दरवाजे निचले माले के दरवाजों से कुछ छोटे होने चाहिए।
7. घर में दो मुख्य द्वार हैं तो वास्तुदोष हो सकता है। विपरीत दिशा में दो मुख्य दरवाजे नहीं बनाना चाहिए।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
घर और दुकान में फेंगशुई का कछुआ रखना होता है शुभ, जानिए इसके फायदे
वास्तु टिप्स: घर में खिड़कियां जरूर होना चाहिए, इन्हें बनवाते समय इन बातों का भी रखना चाहिए खास ध्यान
जिस घर पर होता है गुरु ग्रह का प्रभाव, वहां रहने वाले लोगों को मिलते हैं शुभ फल
वास्तु टिप्स: किस दिशा के कमरे या दीवार पर में कौन-सा रंग करना चाहिए?
किचन में हो वास्तु दोष तो करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना, आजमाएं ये टिप्स
वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष
हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान
वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस
वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान