सार

लगभग सभी घरों में पितरों की तस्वीर तो होती ही है। पितरों की तस्वीर घर में लगाने से घर-परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है और घर के लोगों को कई लाभ मिलते हैं। अगर पितरों की तस्वीर गलत जगह पर लगा दी जाए तो ये अशुभ फलों का कारण भी बन सकता है।

उज्जैन. लगभग सभी घरों में पितरों की तस्वीर तो होती ही है। पितरों की तस्वीर घर में लगाने से घर-परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है और घर के लोगों को कई लाभ मिलते हैं। अगर पितरों की तस्वीर गलत जगह पर लगा दी जाए तो ये अशुभ फलों का कारण भी बन सकता है। आज आपको बताते हैं घर में कहां पर लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां लगाना होता है बेहद अशुभ…

1. घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। यहां पर पितरों की तस्वीर रखना अशुभ फलों का कारण बन सकता है।
2. अगर घर में पूजा-पाठ ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में होती है तो पितरों की तस्वीर को पूर्व में रखना चाहिए, वहीँ अगर पूजा-पाठ पूर्व दिशा में होते हो तो तस्वीर ईशान में लगानी चाहिए।
3. घर के उत्तरी हिस्से में कमरों में या फिर जिस भी कमरे में आप तस्वीर लगाना चाहते हैं, वहां की उत्तर दिशा की दिवार पर पितरों की तस्वीर लगाना शुभ होता है।
4. घर के नैत्रत्य कोण यानी की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पितरों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करना घर की तरक्की के लिए अच्छा नहीं माना जाता।
5. इसके अलावा घर की पश्चिम या दक्षिण दिशा में भी पितरों की तस्वीर लगाने की मनाही होती है। यहां तस्वीर लगाने से घर की संपति को हानि पहुंच सकती है।
6. घर के ब्रह्म स्थान यानी की बीचों-बीच में भी पितरों की तस्वीर लगाने से बचना चाहिए। इस जगह पितरों की तस्वीर लगाने से वहां के लोगों के मान-सम्मान को हानि पहुंच सकती है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

विंड चाइम से दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष, जानिए किस जगह कितनी छड़ों वाली का उपयोग करना चाहिए

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

मंत्र जाप से दूर हो सकता है वास्तु दोष, जानिए किस दिशा के दोष दूर करने के लिए कौन-से मंत्र का जाप करें

फेंगशुई टिप्स: ये 4 काम करने से खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे, दूर होता है बेड लक

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

वास्तु टिप्स: पेड़-पौधे लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, घर में बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

फेंगशुई मुर्गा ऑफिस में रखने से दूर होती है निगेटिविटी, घर में रखने से दूर होता है अनजाना भय

दक्षिणा दिशा के स्वामी हैं यमराज, इस दिशा में वास्तु दोष होने से बनी रहती हैं परेशानियां

फेंगशुई के 5 गैजेट्स घर में बढ़ाते है पॉजिटिव एनर्जी और दूर करते हैं वास्तु दोष

धन लाभ के लिए किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी और किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

घर में गलत दिशा में लगाया गया आईना भी बन सकता है परेशानियों का कारण, इन बातों का रखें ध्यान

नमक से जुड़े ये 7 वास्तु टिप्स दूर करते हैं घर की निगेटिविटी और बढ़ाते हैं सुख-समृद्धि

वास्तु टिप्स: घर का मेन गेट पूर्व दिशा की ओर हो तो इन बातों का खास ध्यान रखें

घर में धातु का पिरामिड रखने से दूर हो सकते हैं वास्तु दोष, ये भी मिलते हैं फायदे