सार
कई बार देखने में आता है कि लाख प्रयास करने के बाद भी घर में बरकत नहीं होती। जितना पैसा आता है उतना ही खर्च हो जाता है। जिसके कारण पैसों की समस्या बनी रहती है। इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।
उज्जैन. वास्तु के अनुसार, तिजोरी सही दिशा में न हो तो धन से संबंधित परेशानियां बनी रहती हैं। जानिए घर में तिजोरी हो तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
1. तिजोरी को पश्चिम की तरफ इस तरह रखें कि खुलते समय उसका मुंह पूर्व दिशा की तरफ पड़े। ऐसा करने से धन के देवता भगवान कुबेर का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है
2. तिजोरी के अंदर एक दर्पण जरूर लगाना चाहिए, जिसमें खुलते और बंद करते समय आपका प्रतिबिंब दिखाई दे। यह बेहद शुभ होता है।
3. जिस कमरे में आपने तिजोरी रखी है, उस कमरे में उत्तर या पूर्व की दिशा में ऊंचाई पर कोई खिड़की या रोशनदान जरूर होना चाहिए।
4. तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ नहीं खुलना चाहिए। इससे आपको धन हानि होती है।
5. तिजोरी के ऊपर कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। इसका भार आपके धन पर पड़ता है जिससे आपके घर में धन की कमी बनी रहती है।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
विंड चाइम से दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष, जानिए किस जगह कितनी छड़ों वाली का उपयोग करना चाहिए
कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से
फेंगशुई टिप्स: ये 4 काम करने से खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे, दूर होता है बेड लक
वास्तु टिप्स: पेड़-पौधे लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, घर में बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी
फेंगशुई मुर्गा ऑफिस में रखने से दूर होती है निगेटिविटी, घर में रखने से दूर होता है अनजाना भय
दक्षिणा दिशा के स्वामी हैं यमराज, इस दिशा में वास्तु दोष होने से बनी रहती हैं परेशानियां
फेंगशुई के 5 गैजेट्स घर में बढ़ाते है पॉजिटिव एनर्जी और दूर करते हैं वास्तु दोष