पलंग या तकिए के नीचे ये खास चीजें रखने से दूर हो सकते हैं ग्रहों के दोष

Published : May 15, 2020, 05:47 PM IST
पलंग या तकिए के नीचे ये खास चीजें रखने से दूर हो सकते हैं ग्रहों के दोष

सार

सभी की जन्म कुंडली में कुछ ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं तो कुछ अशुभ। इन अशुभ ग्रहों की शांति के लिए अनेक उपाय किए जा सकते हैं।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण उपाध्याय के अनुसार, पलंग या तकिए के नीचे कुछ खास चीजें रखने से भी ग्रहों के दोष दूर हो सकते हैं। आगे बताए गए 7 उपाय करने से आपको सूर्य से शनि तक, सभी ग्रहों के शुभ फल मिल सकते हैं। जानिए कौन-सी हैं वो खास चीजें...

1. कुंडली में सूर्य अशुभ हो तो पलंग के नीचे तांबे के बर्तन में पानी या तकिए के नीचे लाल चंदन रखना चाहिए।
2. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति ठीक न हो तो पलंग के नीचे चांदी के बर्तन में पानी भरकर रखें। ऐसा न कर पाएं तो तकिए के नीचे चांदी की अंगूठी रखकर भी सो सकते हैं।
3. मंगल के कारण जीवन में परेशानियां आ रही हो तो पलंग के नीचे कांसे के बर्तन में पानी भरकर रखना चाहिए या सोने-चांदी से बनी ज्वैलरी भी तकिए के नीचे रख सकते हैं।
4. बुध से संबंधित शुभ फल पाने के लिए तकिए के नीचे सोने का कोई भी छोटा आभूषण जैसे- अंगूठी या बाली रखकर सो सकते हैं।
5. गुरु के कारण जीवन में परेशानियां आ रही हो तो पलंग के नीचे पीतल के बर्तन में पानी भरकर रखें या हल्दी की गांठ पीले कपड़े में बांधकर तकिए के नीचे रखें।
6. शुक्र ग्रह अशुभ फल दे रहा हो तो चांदी की मछली तकिए के नीचे रखें या पलंग के नीचे चांदी के बर्तन में पानी भरकर रखें।
7. शनि के लिए लोहे के बर्तन में पानी भरकर पलंग के नीचे रखें या तकिए के नीचे लोहे का छल्ला या नीलम रत्न रखें।
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?