लाल किताब: शनि दोष का प्रभाव कम करता है लोहे का छल्ला, इसे पहनते समय इन बातों का ध्यान रखें

Published : Apr 17, 2021, 12:08 PM IST
लाल किताब: शनि दोष का प्रभाव कम करता है लोहे का छल्ला, इसे पहनते समय इन बातों का ध्यान रखें

सार

ज्योतिष शास्त्र में शनि दोष के निवारण के लिए कई उपाय बताए गए हैं। ऐसा ही एक उपाय है काले घोड़े की नाल से बना छल्ला।

उज्जैन. लोहे का छल्ला पहनते समय बहुत-सी बातों का ध्यान रखना चाहिए तभी ये उपाय कारगर साबित होता है। आज हम आपको उसी के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

1. लाल किताब के अनुसार कुंडली की जांच करने के बाद ही लोहे का छल्ला पहनना चाहिए, अन्यथा इसके विपरित प्रभाव भी हो सकते हैं।
2. इसे दाहिने हाथ की माध्यम अंगुली में धारण किया जाता है क्योंकि इसी अंगुली के नीचे शनि पर्वत होता है।
3. शनिवार को शाम के समय इसे धारण करें। इसके लिए पुष्य, अनुराधा, उत्तरा, भाद्रपद एवं रोहिणी नक्षत्र सर्वश्रेष्ठ हैं।
4. यदि लाल किताब द्वारा बतायी गई स्थिति के अनुसार यह छल्ला धारण कर रखा है तो इस छल्ले को समय-समय पर चमकाते रहें या घिसते रहें।
5. जहां तक संभव हो काले घोड़े की नाल का छल्ला बनवाना चाहिए। कुछ लोग नाव की कील से बना छल्ला भी पहनते हैं।
6. काले घोड़े की नाल से एक कील या छल्ला बनवा लें, शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भर कर ये छल्ला या कील उसमें डाल कर अपना मुख देखे और पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इससे शनि दोष में कमी आएगी।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

मेहनत करने के बाद भी नौकरी में नहीं हो रहा है प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय

गुरु के राशि परिवर्तन से राजनीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव, शुभ फल पाने के लिए करें ये उपाय

आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति

लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय

वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां

अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान

अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए

बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास

खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 7 दिसंबर 2025: 2 ग्रह बदलेंगे राशि, बनेंगे 4 शुभ योग, जानें राहुकाल का समय
Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?