भगवान श्रीकृष्ण के 51 नाम: जन्माष्टमी पर इन्हें बोलने से दूर हो सकते हैं बुरे दिन

इस बार 23 अगस्त, शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने के बाद उनके 51 नाम बोलने से बुरे दिन दूर हो सकते हैं और जीवन में फिर से खुशियां आ सकती हैं। ये हैं भगवान श्रीकृष्ण के 51 नाम...

1. आदिदेव- देवताओं के स्वामी
2. अदित्या- देवी अदिति के पुत्र
3. अनिरुद्धा- जिनका अवरोध न किया जा सके
4. अपराजित- जिन्हें हराया न जा सके
5. बाल गोपाल- भगवान कृष्ण का बाल रूप
6. बलि- सर्वशक्तिमान
7. चतुर्भुज- चार भुजाओं वाले प्रभु
8. दयालु- करुणा के भंडार
9. दयानिधि- सब पर दया करने वाले
10. देवाधिदेव- देवों के देव
11. देवकीनंदन- देवकी के लाल (पुत्र)
12. देवेश- ईश्वरों के भी ईश्वर
13. द्वारकाधीश- द्वारका के अधिपति
14. गोपाल- ग्वालों के साथ खेलने वाले
15. गोपालप्रिया- ग्वालों के प्रिय
16. गोविंदा- गाय, प्रकृति, भूमि को चाहने वाले
17. हरि- प्रकृति के देवता
18. जगदीशा- सभी के रक्षक
19. जगन्नाथ- ब्रह्मांड के ईश्वर
20. कमलनाथ- देवी लक्ष्मी के प्रभु
21. कमलनयन- जिनके कमल के समान नेत्र हैं
22. कंजलोचन- जिनके कमल के समान नेत्र हैं
23. कृष्ण- सांवले रंग वाले
24. लक्ष्मीकांत- देवी लक्ष्मी के देवता
25. लोकाध्यक्ष- तीनों लोक के स्वामी
26. मदन- प्रेम के प्रतीक
27. माधव- ज्ञान के भंडार
28. मधुसूदन- मधु-दानवों का वध करने वाले
29. मनमोहन- सबका मन मोह लेने वाले
30. मनोहर- बहुत ही सुंदर रूप-रंग वाले प्रभु
31. मयूर- मुकुट पर मोरपंख धारण करने वाले भगवान
32. मोहन- सभी को आकर्षित करने वाले
33. मुरलीधर- मुरली धारण करने वाले
34. मुरली मनोहर- मुरली बजाकर मोहने वाले
35. नंदगोपाल- नंद बाबा के पुत्र
36. नारायन- सबको शरण में लेने वाले
37. पद्महस्ता- जिनके कमल की तरह हाथ हैं
38. पार्थसारथी- अर्जुन के सारथी
39. रविलोचन- सूर्य जिनका नेत्र है
40. सनातन- जिनका कभी अंत न हो
41. सर्वपालक- सभी का पालन करने वाले।
42. सर्वेश्वर- समस्त देवों से ऊंचे
43. श्रेष्ठ- महान
44. श्रीकांत- अद्भुत सौंदर्य के स्वामी
45. श्याम- जिनका रंग सांवला हो।
46. श्यामसुंदर- सांवले रंग में भी सुंदर दिखने वाले
47. सुदर्शन- रूपवान
48. सुरेशम- सभी जीव-जंतुओं के देव
49. त्रिविक्रमा- तीनों लोकों के विजेता
50. उपेन्द्र- इन्द्र के भाई
51. विष्णु- भगवान विष्णु के स्वरूप

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम