Maghi Purnima 2022: धन लाभ के लिए आज शाम को करें देवी लक्ष्मी की पूजा, रात 12 बजे यहां लगाए 1 दीपक

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत ही विशेष महत्व बताया गया है। लगभग हर पूर्णिमा तिथि पर कोई-न-कोई व्रत या उत्सव जरूर होता है। माघ मास की पूर्णिमा का भी धर्म ग्रंथों में विशेष मान्यता दी गई है। माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima 2022) पर स्नान दान के साथ-साथ ज्योतिष के उपाय भी किए जा सकते हैं।

उज्जैन. माघी पूर्णिमा की शाम को देवी लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है। शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा तिथि धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुभ मानी गई है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा पाठ करने से जीवन में धन-दौलत और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार इस दिन की गई पूजा व उपाय का कई गुना फल साधकों को मिलता है। आगे जानिए माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima 2022) पर कैसे करें देवी लक्ष्मी की पूजा…

माघी पूर्णिमा की शाम को ऐसे करें लक्ष्मी पूजा
- माघी पूर्णिमा की शाम को पूजन से पहले स्नान करें। फिर साफ कपड़े पहनकर पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और मां लक्ष्मी का आवाहन करें। शाम को तुलसी के पौधे के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक भी जलाएं।
- चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद हार-फूल चढ़ाएं। दीपक जलाएं और कुंकुम, रोली आदि अर्पित करें। मौसमी फल चढ़ाएं। श्रीफल यानी नारियल तो मुख्य रूप से अर्पित करें।
- पूजा करने के बाद लक्ष्मी मंत्र का जाप करें। कम से कम 11 माला जाप अवश्यक करें। मंत्र अगर राशि अनुसार हो तो ठीक है, नहीं तो नीचे लिखे मंत्र का जाप भी कर सकते हैं-
मंत्र- ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।
- आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए माघ पूर्णिमा की पूजा में देवी लक्ष्मी को 11 कौड़ियां जरूर अर्पित करें। बाद में इन कौड़ियों को अपने धन स्थान पर लाल कपड़े में बांधकर रखें। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं।
- पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघी पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रात 12 बजे घर के मुख्य दरवाजे पर एक घी का दीपक भी जलाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में निवास करती हैं।


 

ये भी पढ़ें...

Maghi Purnima 2022: कैसे शुरू हुई माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान की परंपरा? सुख-समृद्धि के लिए ये उपाय करें


Maghi Purnima 2022: 16 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर बन रहे हैं ग्रहों के शुभ योग, ये उपाय करने से होगा फायदा

Maghi Purnima 2022: माघी पूर्णिमा 16 फरवरी को, इस दिन राशि अनुसार करें ये खास उपाय, दूर होगा दुर्भाग्य

Latest Videos

Maghi Purnima 2022: 16 फरवरी को है बहुत खास तिथि, इस दिन देवता भी आते हैं गंगा स्नान करने

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts