Sawan Pradosh Vrat 2022: 9 अगस्त को शुभ योग में करें ये उपाय, महाकाल करेंगे मंगल ही मंगल

प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत (Mangal Pradosh 2022) किया जाता है। इस बार 9 अगस्त, मंगलवार को श्रावण शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी होने से मंगल प्रदोष प्रदोष व्रत किया जाएगा।

उज्जैन. 9 अगस्त, मंगलवार को श्रावण शुक्ल त्रयोदशी तिथि होने से ये मंगल प्रदोष कहलाएगा। ये व्रत इसलिए भी खास है क्योंकि ये सावन 2022 का दूसरा और अंतिम प्रदोष व्रत है। इसके बाद सावन में प्रदोष व्रत का संयोग अगले साल यानी 2023 में बनेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन अगर कुछ खास उपाय ((Mangal Pradosh Ke Upay) किए जाएं तो महादेव की कृपा हम पर बनी रहती है। आगे जानिए इस दिन कौन-से उपाय करने से क्या फल मिलता है…

शिवजी का अभिषेक विभिन्न रसों से करें
भगवान शिव का अभिषेक अलग-अलग चीजों से करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है। शिवपुराण के अनुसार, तेज दिमाग के लिए शक्कर मिश्रित दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें। शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है। शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है। अच्छी सेहत के लिए गाय के शुद्ध घी से शिवलिंग का अभिषेक करें।

इन फूलों से करें शिवजी की पूजा
शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है। जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा की जाए तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती। शिवजी को हरसिंगार के फूल चढ़ोन से सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है। धतूरा भगवान शिव को अति प्रिय है, ये चढ़ाने से योग्य पुत्र प्राप्त होता है, जो कुल का नाम रौशन करता है।

Latest Videos

बिल्व वृक्ष की पूजा करें
धर्म ग्रंथों में बिल्व वृक्ष को साक्षात शिव का ही स्वरूप कहा गया है। इसकी जड़ में देवी लक्ष्मी का स्थान माना गया है। मंगल प्रदोष के शुभ योग में शाम के समय बिल्व वृक्ष के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं। ऐसे करने से शिवजी को प्रसन्न होते ही हैं साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा भी हम पर बनी रहती है।

कर्ज मुक्ति के लिए ये उपाय करें
मंगलवार को प्रदोष व्रत करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। इसके लिए विधि-विधान से शिवजी की पूजा और व्रत करें। मंगल प्रदोष से जुड़ी कथा पढ़ें ये सुनें। कोई बुरे विचार मन में न लाएं और पूरी तरह सात्विकता का पालन करें। ब्राह्मणों व जरूरतमंदों को दान भी करें। 


ये भी पढ़ें-

Sawan Pradosh vrat 2022: किस दिन करें सावन का अंतिम प्रदोष व्रत? जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और कथा


Raksha bandhan 2022: 11 या 12 अगस्त को मनाएं रक्षाबंधन पर्व? जानिए सही तारीख, विधि, मंत्र, शुभ मुहूर्त व कथा

Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन पर भूलकर भी न करें ये 4 काम, जानिए कारण भी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh