20 मार्च को शुभ योग में करें कमलगट्‌टे के ये आसान उपाय, बन सकते हैं धन लाभ के योग

Published : Mar 20, 2020, 06:03 AM IST
20 मार्च को शुभ योग में करें कमलगट्‌टे के ये आसान उपाय, बन सकते हैं धन लाभ के योग

सार

इस बार 20 मार्च को एकादशी और शुक्रवार का योग बन रहा है। ये योग धन प्राप्ति के लिए किए जाने वाले ज्योतिषीय उपायों के लिए शुभ माना गया है। 

उज्जैन. इस बार 20 मार्च को एकादशी और शुक्रवार का योग बन रहा है। ये योग धन प्राप्ति के लिए किए जाने वाले ज्योतिषीय उपायों के लिए शुभ माना गया है। इन उपायों में कई वस्तुओं का उपयोग किया जाता है, कमल गट्टा भी उन्हीं में से एक है। कमल गट्टा कमल के पौधे में से निकलते हैं व काले रंग के होते हैं। यह बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। मंत्र जाप के लिए इसकी माला भी बनती है। ये हैं इसके उपाय-

1. 20 मार्च को 108 कमल के बीजों से आहुति दें और ऐसा 21 दिन तक करें तो धन लाभ के योग बनने लगते हैं।
2. एकादशी और शुक्रवार के योग में दुकान में कमल गट्टे की माला बिछाकर उसके ऊपर भगवती लक्ष्मी का चित्र स्थापित किया जाए तो व्यापार अच्छा चलता है।
3. इस शुक्रवार को 108 कमलगटटे के बीज लेकर घी के साथ एक-एक करके अग्नि में 108 आहुतियां दें। इससे घर से दरिद्रता हमेशा के लिए चली जाती है।
4. इस शुभ योग में कमल गट्टे की माला अपने गले में धारण करें। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर बनी रहेगी।
5. इस दिन कमलगट्‌टे की माला से देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें। इससे भी धन लाभ के योग बन सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

Shukra Niti: किन 4 मामलों में न करें पार्टनर से शर्म? खुलकर कहें दिल की बात
Chaturthi Tithi: जानें साल 2026 में विनायकी-संकष्टी चतुर्थी की डेट्स