Paush Putrada Ekadashi 2023: 2 जनवरी को करें ये 5 उपाय, घर-परिवार में बनी रहेगी खुशहाली

Paush Putrada Ekadashi 2023: साल 2023 शुरू हो चुका है। साल का पहला एकादशी व्रत 2 जनवरी, सोमवार को किया जाएगा। इस दिन पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इसे पुत्रदा एकादशी कहते हैं। कई ग्रंथों में इसे वैकुंठ एकादशी भी कहते हैं।
 

उज्जैन. हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। इस तिथि के स्वामी भगवान विष्णु हैं। मान्यता है कि इस तिथि पर व्रत करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से हर संकट दूर हो जाता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस बार 2 जनवरी, सोमवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है (Paush Putrada Ekadashi 2023)। इसे पुत्रदा और वैकुंठ एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो हर विशेष शुभ फल मिल सकते हैं। आगे जानिए इस दिन कौन-से उपाय कर सकते हैं…


पीपल की पूजा करें
हिंदू धर्म में पीपल को पूजनीय वृक्ष माना गया है। कई विशेष अवसरों पर पीपल की पूजा की जाती है। पीपल को साक्षात भगवान विष्णु का ही स्वरूप माना गया है। एकादशी पर पीपल की पूजा करने से गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फलों की प्राप्ति होती है और विवाह में आ रह परेशानियां भी दूर होती हैं।

Latest Videos


पीले फलों का दान करें
एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद उन्हें पीले वस्त्र, पीले फूल व पीले फल जैसे केले आदि का भोग लगाएं। बाद में इन फलों को जरूरतमंदों को दान कर दें। इस उपाय से घर में सुख-समृद्धि और भगवान विष्णु की कृपा सभी पर बनी रहती है। ये बहुत आसान उपाय है जो कोई भी कर सकता है।


मंत्रों का जाप करें
एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा करें और इसके बाद तुलसी की माला से नीचे लिखे किसी एक मंत्र का जाप करें। कम से कम 11 माला जाप अवश्य करें… 
- ऊं नमो भगवते वासुदेवाय
- ऊं विष्णवे नम:
- ऊं हूं विष्णवे नम:
- ऊं नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।  
- श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।। 
- ऊं नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।


दूध से अभिषेक करें
एकादशी पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का अभिषेक गाय के दूध से करें। इस दूध में थोड़ी से केसर भी मिला लें। इस उपाय से धन लाभ को योग बनते हैं और धन-धान्य से घर भरा रहता है। अभिषेक करते समय यदि लक्ष्मी-विष्णु के मंत्रों का जाप भी करें तो और भी शुभ रहता है।


तुलसी को दीपक लगाएं
एकादशी तिथि पर शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने शुद्ध घी का दीपक लगाएं और तुलसी की 7 परिक्रमा करने के बाद तुलसी नामाष्टक का पाठ करें। इस उपाय से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।


ये भी पढ़ें-

Paush Putrada Ekadashi 2023: 2 जनवरी को करें पुत्रदा एकादशी व्रत, जानें विधि, शुभ योग, मुहूर्त व कथा


Hindu Tradition: जन्म के बाद क्यों जरूरी है बच्चे का मुंडन संस्कार, सिर पर क्यों लगाई जाती है हल्दी?

Yearly Rashifal 2023: ज्योतिष, टैरो और न्यूमरोलॉजी से जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल 2023



Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका