पूजा की सुपारी से हो सकता है धन लाभ भी, ज्योतिष उपायों में काम आती है ये सुपारी

पूजा-पाठ में अनेक चीजों का उपयोग किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है सुपारी। पूजा में इसका उपयोग भगवान श्रीगणेश के प्रतीक रूप में किया जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 3:18 AM IST

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस सुपारी के उपयोग कुछ ज्योतिषीय उपायों में भी किया जा सकता है। इससे धन लाभ और अन्य इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। जानिए पूजा की सुपारी के कुछ आसान उपाय…

1. लक्ष्मी पूजा में सुपारी चढ़ाएं और बाद में इसे अपनी तिजोरी या गल्ले में रख लें। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और धन लाभ भी हो सकता है।
2. एक सफेद रुमाल पर कुंकुम से स्वस्तिक बनाएं। अब इसके ऊपर पूजा की सुपारी और थोड़े पीले चावल लेकर बांध लें। इसे घर के मुख्य द्वार के ऊपर इस तरह लटकाएं कि किसी का हाथ वहां तक न पहुंचे। इससे घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है।
3. पूजा घर में अगर श्रीगणेश का चित्र या मूर्ति न हो तो सुपारी को श्रीगणेश का स्वरूप मानकर पूजा कर सकते हैं। इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं।
4. हरे कपड़े में सुपारी और पीले चावल लेकर एक पोटली बना लें। इसे अपने ऑफिस में इस तरह रखें कि कोई इसे देख न सके। इससे बिजनेस में तरक्की के योग बन सकते हैं।
 

Share this article
click me!