गर्भवती महिलाएं रोज करें भगवान श्रीगणेश के इस मंत्र का जाप, बच्चे पर होगा पॉजिटिव असर

हर प्रेग्नेंट महिला चाहती है कि उसकी होने वाली संतान हेल्दी और किस्मत वाली हो। उसके जीवन में कभी कोई परेशानी न हो।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, गर्भवती महिला अगर रोज 1 खास मंत्र का जाप करे तो उसकी होने वाली संतान पर इसका पॉजिटिव असर पड़ेगा। इस मंत्र के जाप से गर्भवती महिला की हेल्थ भी अच्छी रहती है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिला कभी भी इस मंत्र का जाप करना शुरू कर सकती है। ये हे वो मंत्र...

रक्ष रक्ष गणाध्यक्षः रक्ष त्रैलोक्य नायकः।
भक्त नाभयं कर्ता त्राताभव भवार्णवात्।।

Latest Videos

ये हैं मंत्र जाप करने के नियम
- इस मंत्र का जाप भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा या तस्वीर के सामने बैठकर करना है।
- मंत्र जाप करने के बाद भगवान श्रीगणेश को मोदक या मोतीचूर के लड्डू का भोग भी लगाएं।
- इसके बाद महिला थोड़ा-सा प्रसाद स्वयं भी ले और बाकी प्रसाद परिवार के अन्य सदस्यों को बांट दें।
- इस मंत्र का प्रतिदिन कम से कम एक माला, यानी कि 108 बार जाप करना है।
- अगर संभव हो तो इससे अधिक जाप भी कर सकते हैं। जब गर्भवती महिला की डिलिवरी का समय नजदीक आने लगे तो माला की संख्या बढ़ाई जा सकती है, इससे प्रसव में आसानी होती है।
- प्रेग्नेंसी के दौरान दौरान यदि सूर्य या चंद्र ग्रहण आ जाए तो उस दिन इस मंत्र का जाप न करें।
- इस मंत्र का जाप एकांत स्थान यानी कमरे में बैठकर करें तो अच्छा रहता है, क्योंकि इससे एकाग्रता बनी रहती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Atul Subhash Case: जज रीता कौशिक भी घिरेंगी! बड़े एक्शन की प्लानिंग कर रही पुलिस
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने