गुरु का रत्न है पुखराज, इसे पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानिए

ग्रहों के दोष दूर करने और शुभ फल पाने के लिए अलग-अलग रत्न पहने जाते हैं। हर ग्रह का एक अलग रत्न होता है। गुरु से संबंधित शुभ फल पाने के लिए पुखराज पहना जाता है।

उज्जैन. गुरु से संबंधित शुभ फल पाने के लिए पुखराज पहना जाता है। इस रत्न को अंगूठी या लॉकेट के रूप में पहना जाता है। पुखराज वैसे तो कई रंगों में आता है, लेकिन मुख्य पुखराज का रंग पलाश के फूलों जैसा होता है। आगे जानिए इस रत्न की विशेषता और महत्व…

किसे पहनना चाहिए पुखराज?

यह रत्न बृहस्पति यानी गुरु ग्रह से सम्बन्धित होता है। बृहस्पति ग्रह की दो राशियां हैं धनु और मीन। जिन लोगों की कुण्डली में गुरू ग्रह पीड़ित होकर अशुभ फल दे रहा हो, उन्हें पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है। बिना ज्योतिषीय परामर्श के इसे धारण करने से कई परेशानियां हो सकती हैं।

ये हैं पुखराज पहनने के फायदे
 

1. पुखराज रत्न धारण करने से मान-सम्मान व कीर्ति में वृद्धि होती है। शिक्षा व करियर के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।
2. इस रत्न को पहनने से व्यक्ति में धर्म-कर्म के प्रति रूचि बढ़ती है। अगर किसी के विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो उन लोगों को पुखराज पहनने से लाभ मिलता है।
3. प्रशासनिक अधिकारियों, वकीलों, न्यायाधीशों, शिक्षकों व राजनेताओं को पुखराज धारण करने से विशेष लाभ मिलता है।

Latest Videos

सावधानी रखने योग्य बातें
 

1. पुखराज के साथ पन्ना, नीलम, हीरा, गोमेद व लहसुनिया नहीं पहनना चाहिए अन्यथा लाभ की जगह हानि होती है।
2. वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर व कुम्भ लग्न वाले लोगों को पुखराज नहीं पहनना चाहिए।
3. योग्य ज्योतिष से पूछकर उतनी रत्ती का ही रत्न धारण करें। अगर आवश्यकता से अधिक कैरेट का रत्न पहनेगें तो नुकसान होगा एंव कम कैरेट का पहनेंगे तो लाभ नहीं होगा।

पुखराज धारण करने की विधि

बुधवार की सुबह स्नान-ध्यान करके पुखराज को गंगाजल में दूध मिलाकर डाल दें। फिर दूसरे दिन यानी गुरूवार को स्नान-ध्यान करके ऊं बृं बृहस्पते नमः की कम से कम एक माला का जाप करने के बाद तर्जनी अंगुली में इसे धारण करें। पुखराज धारण करने के बाद बुधवार और गुरुवार को नशा और नानवेज का सेवन न करें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

पंचमुखी हनुमानजी की पूजा और उपाय करने से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

सोमवार के स्वामी हैं चंद्रदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?

रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?

शनिवार के स्वामी हैं शनिदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए?

शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ

राहु दोष दूर करने के लिए कांटेदार पौधे में रोज डालें एक लोटा पानी, जानिए पानी से जुड़े 5 ज्योतिषीय उपाय

हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम

शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय

इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली

ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा

मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिले

लाल किताब से जानिए शुभ फल के लिए मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?

6 जनवरी को शुभ योग में करें हनुमानजी के ये उपाय, पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM