22 जून को शुभ योग में करें ये खास उपाय, दूर होंगे मंगल ग्रह से संबंधित दोष

Published : Jun 22, 2021, 08:10 AM ISTUpdated : Jun 22, 2021, 12:13 PM IST
22 जून को शुभ योग में करें ये खास उपाय, दूर होंगे मंगल ग्रह से संबंधित दोष

सार

प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार 22 जून, मंगलवार को प्रदोष तिथि होने से मंगल प्रदोष का योग बन रहा है।

उज्जैन. मंगल प्रदोष पर भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। साथ ही अगर इस दिन मंगल दोष से संबंधित उपाय भी किए जाएं तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आगे जानिए मंगल दोष दूर करने के उपाय…

1. मंगल प्रदोष के योग में मंगलदेव की पूजा करें और उपवास रखें। इस दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
2. मंगल प्रदोष के शुभ योग में स्नान करने से पहले पानी में लाल चंदन या थोड़ा सा कुंकुम पाउडर डालकर स्नान करें।
3. मंगल प्रदोष पर मंगल यंत्र की स्थापना अपने घर में करें और रोज इसकी पूजा करें। इस दिन मूंगा रत्न, मसूर की दाल, तांबा, गुड़, घी का दान करें।
4. मंगल प्रदोष के योग में भात पूजा करने से भी मंगलदेव प्रसन्न होते हैं। हनुमानजी को गुड़-चने का भोग लगएं।
5. मंगल ग्रह के बीज मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र का जाप करें।
6. इस दिन अष्टमुखी रुद्राक्ष धारण करें। इसके पहले किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

परिवार के लोग बार-बार होते हैं बीमार तो करें लाल किताब के ये आसान उपाय

सफेद हकीक पहनने से दूर होता है चंद्रमा का दोष, इससे मन शांत और नियंत्रित रहता है

त्वचा से संबंधित रोगों से परेशान हैं तो हर बुधवार को इस विधि से करें भगवान श्रीगणेश की पूजा

लगातार आ रही हैं परेशानियां तो करें लाल किताब के ये आसान उपाय, मिल सकती है राहत

सिर्फ खाने में ही नहीं ज्योतिषी उपायों में भी काम आता है गुड़, इससे दूर हो सकते हैं सूर्य से संबंधित दोष

उत्तम गुणों वाली संतान चाहते हैं तो करें इस खास मंत्र का जप, पूरी हो सकती है आपकी ये इच्छा

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 7 दिसंबर 2025: 2 ग्रह बदलेंगे राशि, बनेंगे 4 शुभ योग, जानें राहुकाल का समय
Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?