करवा चौथ पर राशि अनुसार करें भगवान श्रीगणेश की पूजा, चमक सकती है किस्मत

धर्म ग्रंथों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 17 अक्टूबर, गुरुवार को है।

उज्जैन. इस दिन भगवान श्रीगणेश, चंद्रमा व पति का पूजन व दर्शन किया जाता है। पुराणों के अनुसार चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं इसलिए अगर इस तिथि पर श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो किसी की भी किस्मत चमक सकती है।  

मेष राशि
भगवान श्रीगणेश को हल्दी के जल में दूर्वा डालकर चढ़ाएं। ऐसी गणेश उपासना से समस्त विघ्न संकट का निवारण होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। 

वृषभ राशि
श्रीगणेश को सफेद फूल पर इत्र लगाकर नौ दूर्वा के साथ सफेद लड्डू का भोग लगाएं। 

मिथुन राशि
श्रीगणेश की कृपा प्राप्त करने के लिए दूर्वा की माला बनाकर ऊँ श्री गं गणाधिपतये नम: 108 बार उच्चारण करके चढ़ाना चाहिए 

कर्क राशि 
श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए सफेद आंकड़े के पुष्प की माला बनाकर साथ में दूर्वा की जड़ बांधकर अर्पित करें। 

Latest Videos

सिंह राशि 
श्रीगणेश पर 108 दूर्वा कुंकुम में कर के चढ़ाएं और गुड़ की 11 गोली बनाकर भोग लगाएं।

कन्या राशि 
हरे मूंग 108 संख्या में श्री गणेशजी की प्रतिमा पर चढ़ाएं। श्री वक्रतुण्डाय नम: मंत्र का जाप करें। 

तुला राशि 
भगवान श्रीगणेश को मोदक का भोग लगाएं, साथ ही फूल और दूर्वा भी अर्पित करें।

वृश्चिक राशि 
श्रीगणेश को लाल रंग से रंगे चावल अर्पण करें। साथ ही श्री विघ्नहरण संकट हरणायनम: का जाप करें जिससे समस्त मनोकामना परिपूर्ण हो सके। 

धनु राशि 
हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: बोलकर चढ़ाएं। 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं। 

मकर राशि 
भगवान श्रीगणेश को काले तिल अर्पण करें। दूर्वा व लाल रंग के फूल पर इत्र लगाकर श्री गणेशाय नम: का जप करके श्री गणेशजी को अर्पण करें। जिससे समस्त विघ्न का निवारण हो सके।

कुंभ राशि
भगवान श्रीगणेश को हल्दी का तिलक लगाएं और ऊँ गं गणपतयै नम: का जप करें। इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

मीन राशि 
हल्दी की जड़ पर आठ बार ऊं गं गं गं गं गं श्री गजाय नम: लिखकर भगवान श्री गणेशजी के मस्तक पर अर्पण करें। इससे आपका कल्याण होगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड