वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां

हिंदू पूजा पद्धति में फूल का उपयोग अवश्य किया जाता है। फूलों में गुलाब का खास महत्व है। हनुमानजी को गुलाब के फूल विशेष रूप से चढ़ाएं जाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2021 2:56 AM IST

उज्जैन. गुलाब के फूलों से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय आपकी परेशानियां कम कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. किसी भी शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को ताजे गुलाब के फूल बजरंगबली पर 11 की संख्या में चढ़ाएं। ऐसा लगातार 11 मंगलवार तक करने पर बजरंगबली प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूरी कर सकते हैं।
2. मंगलवार की सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर केसरिया वस्त्र धारण करें, इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में 11 गुलाब के फूल चढ़ाएं। शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का एक माला जाप करें- ऊं ऐं हनुमते रामदूताय नमः।
3. अगर किसी के कामों में लगातार बाधाएं आएं तो पूर्णिमा पर 3 गुलाब के फूल सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर नदी में विसर्जित करें। इस प्रयोग को 5 पूर्णिमा लगातार करने पर अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
4. वैसे तो घर में वास्तु के अनुसार कांटेदार वृक्ष लगाना अशुभ माना जाता है, लेकिन गुलाब का पौधा इसका अपवाद है। घर में पूर्व दिशा में गुलाब का पौधा लगाने से नकारात्मक उर्जा दूर होकर सकारात्मक उर्जा का प्रवेश करती है। बेडरूम में यदि गुलाब के फूल रखें जाये तो वैवाहिक जीवन में परस्पर प्रेम बना रहता है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा, इन बातों का भी रखें ध्यान

अशुभ योग, तिथि या नक्षत्र में जन्में शिशु को परेशानियों से बचाने के लिए ये उपाय करना चाहिए

बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास

खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

श्रीगणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ रोज करने से दूर हो सकती हैं आपकी हर परेशानी

गुड लक बढ़ाता है एक्वामरीन स्टोन, इसे पहनने से मिल सकते हैं इतने सारे फायदे

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय

बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय

गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

Share this article
click me!