शनि जयंती आज: ये 8 छोटे-छोटे उपाय कम कर सकते हैं शनि दोष का प्रभाव

आज (10 जून, गुरुवार) शनि जयंती है। जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढय्या का प्रभाव है, उनके लिए ये दिन बहुत ही खास होता है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2021 3:44 AM IST / Updated: Jun 10 2021, 10:04 AM IST

उज्जैन. शनि जयंती पर कुछ विशेष उपाय करने से शनि दोष के प्रभाव को कुछ कम किया जा सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से शनिदेव की कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है। शनि जयंती पर ये उपाय कर सकते हैं...

1. किसी विद्वान से चर्चा करने के बाद शनि जयंती पर सवा पांच रत्ती का नीलम या उपरत्न (नीली) सोना, चांदी या तांबे की अंगूठी में अभिमंत्रित करवा कर सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में पहनें।
2. शनि जयंती पर व्रत रखें। चींटियों को आटा डालें। जूते, काले कपड़े, अनाज व लोहे के बर्तन दान करें।
3. किसी भी विद्वान ब्राह्मण से या स्वयं शनि के मंत्रों के 23000 जाप करें या करवाएं।
मंत्र- ऊँ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:।
4. शनिदेव का अभिषेक सरसों के तेल से करें व 108 दीपकों से आरती करें।
5. काले धागे में बिच्छू घास की जड़ को अभिमंत्रित करवा कर शनि जयंती पर धारण करने से भी शनि संबंधी सभी कामों में सफलता मिलती है।
6. शनि जयंती पर तथा हर शनिवार को उपवास रखें। सूर्यास्त के बाद हनुमानजी की पूजा करें।
7. शनि जयंती पर चोकर युक्त आटे की दो रोटी लेकर एक पर तेल और दूसरी पर घी चुपड़ दें। घी वाली रोटी पर मिठाई रखकर काली गाय को खिला दें तथा दूसरी रोटी काले कुत्ते को खिला दें।
8. शनि जयंती पर इन 10 नामों से शनिदेव की पूजा करें-
कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:।
सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:।।

शनि के बारे में ये भी पढ़ें

शनि जयंती: इस आसान विधि से करें शनिदेव की पूजा, जानिए ज्योतिष में शनि का महत्व

शनि जयंती: इन 5 राशियों पर है शनि की टेढ़ी नजर, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये आसान उपाय

शनि जयंती: शनिदेव की नजर को क्यों मानते हैं अशुभ और क्यों इनकी चाल है धीमी?

शनि जयंती: पेड़-पौधों के ये छोटे-छोटे उपाय करने से भी बच सकते हैं शनिदेव के प्रकोप से

शनि जयंती 10 जून को, जानिए क्या होता है जब किसी पर पड़ती है शनि की टेढ़ी नजर

Share this article
click me!