Shukra Pradosh Ke Upay: चाहते हैं धन लाभ तो आज शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 1 चीज, शिवपुराण में लिखा है ये उपाय

आज (13 मई, शुक्रवार) वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि शाम 5.29 तक रहेगी। इसके बाद त्रयोदशी तिथि आरंभ हो जाएगी। इसी दिन प्रदोष व्रत (Shukra Pradosh 2022) किया जाएगा। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है।

Manish Meharele | / Updated: May 13 2022, 06:00 AM IST

उज्जैन. धर्म ग्रंथों में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर विधि-विधान पूर्वक यदि भगवान शिव की पूजा की जाए तो हर परेशानी दूर हो सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस तिथि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय भी किए जा सकते हैं। ये उपाय आपको हर इच्छा पूरी कर सकते हैं। इस बार शुक्र प्रदोष पर अमृत नाम का शुभ योग भी बन रहा है, जिससे चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है। आगे जानिए शुक्र प्रदोष पर आप कौन-से उपाय कर सकते हैं…

चावल चढ़ाने से होता है धन लाभ
शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग पर यदि चावल (बिना टूटे) चढ़ाएं जाएं तो धन प्राप्ति के योग बनते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चावल शुक्र का अनाज है और शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है। अगर आप शनि दोष से पीड़ित हैं तो शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाएं, इस उपाय से शनिदेव प्रसन्न होकर अपना अशुभ प्रभाव कम कर सकते हैं और आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं।

चाहते हैं संतान सुख तो ये उपाय करें
अगर आपकी कोई संतान नहीं है और आपकी संतान पाने की इच्छा है तो भगवान शिव को जौ अर्पित करें। शिवपुराण के अनुसार, ऐसा करने से योग्य संतान की प्राप्ति होती है। गेहूं से बने अन्य कोई खाद्य वस्तु का भोग भी यदि शिवजी को लगाए जाए तो संतान से संबंधित शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ये बहुत ही अचूक और सरल उपाय हैं जो शिवपुराण में बताए गए हैं।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए ये उपाय करें
शिवपुराण की मानें तो शारीरिक दुर्बलता दूर करने के लिए शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करना चाहिए। ये उपाय प्रदोष व्रत से शुरू कर प्रतिदिन कर सकते हैं या अपनी सुविधा अनुसार प्रत्येक सोमवार को। मानसिक परेशानी दूर करने के लिए शिवलिंग का अभिषेक गाय के दूध से करें।

ये भी पढ़ें-

Buddha Purnima 2022: घर में बुद्ध की प्रतिमा रखने से बनी रहती है सुख-शांति, इन बातों का ध्यान रखें


Sun Transit 2022: 15 मई को सूर्य करेगा राशि परिवर्तन, इन 5 राशि वालों के शुभ होंगे अच्छे दिन, मिलेगी सफलता

Chandra Grahan 2022: 16 मई को किस राशि में होगा चंद्र ग्रहण? संभलकर रहें इस राशि के लोग और ध्यान रखें ये बातें

 

Share this article
click me!