14 जून को शुभ योग में करें भगवान शिव और श्रीगणेश के ये उपाय, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

इस बार 14 जून, सोमवार को पुष्य नक्षत्र शाम 6.23 तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र सोमवार को होने से ये सोम पुष्य कहलाएगा। इसी दिन विनायकी चतुर्थी भी है। सोमवार को पुष्य नक्षत्र और विनायकी चतुर्थी होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है।

उज्जैन. सोम पुष्य पर भगवान शिव की पूजा और विनायकी चतुर्थी पर श्रीगणेश की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। साथ ही इस दिन भगवान शिव और श्रीगणेश के उपाय भी करने चाहिए, इससे आपकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय
1. भगवान शिव का अभिषेक पानी में गाय का दूध मिलाकर करें। अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहें।
2. भगवान शिव को चावल (बिना टूटे) चढ़ाएं। इससे धन लाभ के योग बनते हैं। ऐसा शिवमहापुराण में लिखा है।
3. सोम पुष्य के शुभ योग में नंदी को चारा खिलाएं। इससे आपको शुभ फल मिलेंगे।
4. रुद्राक्ष की माला से शिव मंत्रों जैसे ऊं नम: शिवाय आदि मंत्रों का जाप करें। कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें।
5. शिवमंदिर में जाकर साफ-सफाई करें और पूजा करने के बाद इच्छा अनुसार भोग लगाएं।

Latest Videos

भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के उपाय
1. भगवान श्रीगणेश का अभिषेक स्वच्छ जल से करें। अभिषेक करते समय गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करते रहें।
2. श्रीगणेश को मोदक या मोतीचूर के लड्‌डू का भोग लगाएं। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
3. विवाह में परेशानी आ रही है तो साबूत हल्दी की 7 गठान श्रीगणेश को चढ़ाएं।
4. घर में गणेश यंत्र की स्थापना करें और रोज इसकी विधि-विधान से पूजा करें।
5. विनायकी चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश के मंत्रों का जाप करें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

उत्तम गुणों वाली संतान चाहते हैं तो करें इस खास मंत्र का जप, पूरी हो सकती है आपकी ये इच्छा

हनुमानजी के ये 5 उपाय दूर करते हैं ग्रहों को दोष और आपकी परेशानियां, प्रत्येक मंगलवार को करें

वैवाहिक जीवन में आ रही हैं परेशानियां तो इन 3 में से करना चाहिए कोई 1 उपाय

कुंडली में कमजोर हो शुक्र ग्रह तो जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां, ये हैं लक्षण और उपाय

कुंडली में कमजोर हो गुरु ग्रह तो पहनें फिरोजा रत्न, इससे दूर हो सकती है डिप्रेशन व अन्य मानसिक परेशानी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा