हनुमान चालीसा की ये 7 चौपाई कर सकती है आपकी हर परेशानी दूर, 8 अप्रैल को करें इनका जाप

Published : Apr 06, 2020, 01:05 PM IST
हनुमान चालीसा की ये 7 चौपाई कर सकती है आपकी हर परेशानी दूर, 8 अप्रैल को करें इनका जाप

सार

गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा के माध्यम से हनुमानजी के बल, बुद्धि व पराक्रम का वर्णन किया है। हनुमान चालीसा की अनेक चौपाइयों में हमारी समस्याओं का समाधान भी छिपा हुआ है।

उज्जैन. इन चौपाइयों का महत्व उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा ने बताया है। इन चौपाइयों का जाप हनुमान जयंती ( 8 अप्रैल, बुधवार) को करने से आपकी हर परेशानी का समाधान हो सकता है।

1. विद्यावान गुनी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर
लाभ- गरीबी और दुर्भाग्य खत्म कर अच्छी विद्या और सुखी जीवन की प्राप्ति के लिए इस चौपाई का जाप करना चाहिए।

2. बल, बुद्धि, विद्या देहु मोहिं। हरहु कलेश विकार।।
लाभ- इस चौपाई का जाप करने से सभी प्रकार के दुख दूर होते हैं और बल, बुद्धि व विद्या यानी ज्ञान की प्राप्ति होती है।

3. संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमान बलबीरा।।
लाभ- जब भी जीवन में विकट परिस्थियों का सामना हो तो हनुमान चालीसा की इस चौपाई का जाप करने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है।

4. भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महाबीर जब नाम सुनावै
लाभ- इस चौपाई का जाप करने से किसी प्रकार की बुरी शक्ति का असर आप पर नहीं होता या आपके आस-पास कोई नेगेटिव एनर्जी है तो आपसे दूर ही रहती है।

5. नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
लाभ- यह चौपाई बीमारियों के लिए यह रामबाण उपाय साबित होती है। इसके अलावा इसके जाप से रुके हुए काम भी जल्दी होने लगते हैं।

6. भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचंद्र के काज संवारे
लाभ- इस चौपाई का जाप करने से व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। साथ ही घर-परिवार का आर्थिक परेशानियां खत्म होती है।

7. सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रच्छक काहू को डर ना
लाभ- जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा की इस चौपाई का जाप करता है, उसे जीवन का हर सुख प्राप्त होता है और हनुमानजी की कृपा भी उस पर बनी रहती है।

 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 11 दिसंबर 2025: कालाष्टमी आज, जानें कौन-से शुभ योग बनेंगे, किस दिशा में यात्रा न करें?
Aaj Ka Panchang 10 दिसंबर 2025: किस दिशा में यात्रा न करें? जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय