ये हैं दुर्भाग्य दूर करने के 6 उपाय, 1 से भी चमक सकती है आपकी किस्मत

Published : Jan 04, 2020, 09:36 AM IST
ये हैं दुर्भाग्य दूर करने के 6 उपाय, 1 से भी चमक सकती है आपकी किस्मत

सार

जिन लोगों की कुंडली में ग्रहों के दोष होते हैं, उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है। किसी भी काम में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती है।

उज्जैन. कुंडली के दोष दूर करने के लिए यहां यहां बताए जा रहे उपाय समय-समय पर करते रहने से लाभ मिल सकते हैं। इन उपायों से दुर्भाग्य दूर हो सकता है और धन के कार्यों में सफलता मिल सकती है। जानिए ये उपाय कौन-कौन से हैं...

1. मंगलवार की रात को हनुमानजी या शिवलिंग के समाने तेल का दीपक जलाएं। यह उपाय बहुत कारगर माना जाता है। मंगलवार से शुरू करके जो लोग हर रोज रात के समय शिवलिंग के सामने दीपक जलाते हैं उन्हें धन संबंधी कामों में आ रही सभी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।
2. नियमित रूप से हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करते रहना चाहिए। साथ ही, बजरंग बली को सिंदूर, चमेली का तेल और पान चढ़ाएं।
3. सप्ताह में एक बार हर शनिवार को एक कटोरी में थोड़ा सा तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें। चेहरा देखने के बाद यह तेल किसी मंदिर में दान करें या शनिदेव को अर्पित कर दें।
4. रोज सुबह जल्दी उठें और नहाने के बाद किसी शिव मंदिर जाएं। मंदिर में शिवलिंग पर काले तिल और जल चढ़ाएं। यह उपाय बीमारियों से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है।
5. हर शनिवार और अमावस्या पर पीपल की सात परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय अपने इष्टदेवी-देवताओं के नामों का या मंत्रों का जप करें।
6. पीपल को तांबे के लौटे से जल चढ़ाएं। हर शनिवार को यह उपाय करना चाहिए। इससे कुंडली के कई दोषों का निवारण हो जाता है। शनि दोष और कालसर्प दोष के लिए तो यह उपाय रामबाण है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 17 दिसंबर 2025: आज करें बुध प्रदोष व्रत, चंद्रमा बदलेगा राशि, जानें अभिजीत मुहूर्त का समय
Aaj Ka Panchang 16 दिसंबर 2025: धनु संक्रांति आज, शुरू होगा खर मास, कौन-से शुभ-अशुभ योग बनेंगे?