हमारे किचन में ऐसी अनेक चीजें होती हैं, जिनका उपयोग तंत्र-मंत्र व ज्योतिष उपायों में किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है इलाइची। इसका उपयोग भोजन की खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए तो किया ही जाता है, साथ ही इसके उपायों से जीवन की कुछ परेशानियां भी कम की जा सकती हैं।
उज्जैन. हमारे किचन में ऐसी अनेक चीजें होती हैं, जिनका उपयोग तंत्र-मंत्र व ज्योतिष उपायों में किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है इलाइची। इसका उपयोग भोजन की खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए तो किया ही जाता है, साथ ही इसके उपायों से जीवन की कुछ परेशानियां भी कम की जा सकती हैं। आज हम आपको इलाइची से जुड़े कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
1. शुक्र कमजोर हो तो
यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है या खराब असर दे रहा है, तो एक लौटा जल लेकर 2 बड़ी इलायची डालकर पानी के आधा होने तक उबालें। फिर इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर स्नान करें।
2. शीघ्र विवाह के लिए
यदि विवाह में देरी हो रही हो तो किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को दो हरी इलाइची के साथ पांच प्रकार की मिठाई गुरु मंदिर में चढ़ाएं।
3. परीक्षा में सफलता के लिए
शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और परीक्षा में सफल होने के प्रार्थना करें। ये उपाय लगातार 3 गुरुवार तक करें।
4. गरीबी दूर करने के लिए
किसी किन्नर को पैसे का दान करें, साथ ही उसे हरी इलायची भी खिलाएं। ऐसा जब भी मौका मिले करते रहें। इस उपाय से आपकी गरीबी दूर हो सकती है।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
आपके साथ हो जाए कोई अपशकुन तो करें इन 2 में से कोई 1 उपाय, बच सकते हैं अशुभ फल से
बार-बार आता है गुस्सा तो ग्रहों का दोष भी हो सकता है इसका कारण, ध्यान रखें ये बातें
हीरे का उपरत्न है ओपल, इसे पहनने से दांपत्य जीवन में बनी रहती हैं खुशियां
रखेंगे इन 10 बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी बरकत और हर मुश्किल हो सकती है आसान
पन्ना का उपरत्न है पेरिडॉट, इसे मनी स्टोन भी कहते हैं, जानिए इसे पहनने के फायदे
कुंडली के किस भाव में हो राहु-केतु तो अशुभ फल से बचने के लिए कौन-सा उपाय करें, जानिए
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए घर में रखें चांदी से बना मोर का जोड़ा, हो सकते हैं और भी फायदे
मेहनत करने के बाद भी नौकरी में नहीं हो रहा है प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय
गुरु के राशि परिवर्तन से राजनीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव, शुभ फल पाने के लिए करें ये उपाय
आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति