ये पौधे बन सकते हैं वास्तु दोष का कारण, घर में पौधे रखते समय ध्यान रखें ये बातें

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सजावट के लिए रखे गए पौधे भी हमारे जीवन पर अच्छा व बुरा प्रभाव डालते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2020 2:14 AM IST

उज्जैन. जाने-अनजाने में हम कई बार ऐसे पौधे अपने घर में रख लेते हैं जिनके कारण वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है। जानिए घर में किस प्रकार के पौधे रखना चाहिए और कैसे नहीं-

1. घर में कांटेदार व दूध (जिनके कटने-छिलने पर सफेद द्रव्य निकलता हो) वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए। ये नेगेटिव एनर्जी पैदा करते हैं। गुलाब जैसे कांटेदार पौधे लगाए जा सकते हैं पर इसे घर की छत पर रखें तो बेहतर रहेगा।
2. बेडरूम में किसी भी तरह के पौधे लगाने से बचना चाहिए। इससे मैरिड लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है। डाइनिंग व ड्रॉइंग रूम में गमले रखे जा सकते हैं।
3. बोनसाई पौधा भी घर में तैयार नहीं करने चाहिए और न ही बाहर से लाकर लगाने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बोनसाई पौधा लगाने से धन से संबंधित समस्याएं बनी रहती हैं।
4. ऊंचे व घने वृक्ष घर के दक्षिण या पश्चिम भाग में घर की दीवारों से थोड़ी दूर ही लगाना चाहिए।
5. घर के सामने अगर कोई सूखा पेड़ हो तो उसे हटा देना चाहिए या खिड़की पर परदे डाल देना चाहिए, जिससे वो पेड़ घर के अंदर से किसी को दिखाई न दे।
 

Share this article
click me!