सिर्फ खाने में ही नहीं ज्योतिषी उपायों में भी काम आता है गुड़, इससे दूर हो सकते हैं सूर्य से संबंधित दोष

Published : Jun 15, 2021, 09:14 AM ISTUpdated : Jun 15, 2021, 11:15 AM IST
सिर्फ खाने में ही नहीं ज्योतिषी उपायों में भी काम आता है गुड़, इससे दूर हो सकते हैं सूर्य से संबंधित दोष

सार

हिंदू धर्म में गन्ने का विशेष महत्व बताया गया है। दीपावली पर देवी लक्ष्मी को गन्ना विशेष रूप से चढ़ाया जाता है। गन्ने के रस से ही गुड़ का निर्माण होता है।

उज्जैन. गुड़ सेहत के लिए फायदेमंद बताया गया है, वहीं इसका उपयोग अनेक ज्योतिष उपायों में किया जाता है। लाल किताब में गुड़ से जुड़े अनेक उपाय बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

1. लाल किताब के अनुसार गुड़ और गेहूं सूर्य ग्रह की कारक वस्तु है।
2. पत्रिका में यदि सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर ही कोई कार्य प्रारंभ करें।
3. बहते पानी में गुड़ बहाने से भी सूर्य के दोष दूर होते हैं।
4. 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट करने से सूर्य से संबंधित दोष दूर होते हैं।
5. कुंडली के 12वें भाव में सूर्य हो तो बंदरों को गुड़ खिलाना चाहिए।
6. देशी गुड़ घर में रखें और समय समय पर उसे थोड़ा-थोड़ा खाते रहेंगे तो सूर्य से संबंधित शुभ फल मिलने लगेंगे।
7. किसी भी प्रकार का भय हो तो तांबे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान दें और वहीं बैठकर धूप-दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा कुछ मंगलवार और शनिवार को करें।
8. हनुमानजी को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाने से कृपा बनी रहती है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

उत्तम गुणों वाली संतान चाहते हैं तो करें इस खास मंत्र का जप, पूरी हो सकती है आपकी ये इच्छा

हनुमानजी के ये 5 उपाय दूर करते हैं ग्रहों को दोष और आपकी परेशानियां, प्रत्येक मंगलवार को करें

वैवाहिक जीवन में आ रही हैं परेशानियां तो इन 3 में से करना चाहिए कोई 1 उपाय

कुंडली में कमजोर हो शुक्र ग्रह तो जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां, ये हैं लक्षण और उपाय

कुंडली में कमजोर हो गुरु ग्रह तो पहनें फिरोजा रत्न, इससे दूर हो सकती है डिप्रेशन व अन्य मानसिक परेशानी

PREV

Recommended Stories

Salman Khan Birthday: ब्रेसलेट से कैसे चमकी सलमान खान की किस्मत, क्यों है ये इतना खास?
Guru Gobind Singh Jayanti 2025: ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं’, गुरु गोविंदसिंह के ये 5 कोट्स मुश्किलों में देंगे सहारा