वास्तु टिप्स: गार्डन घर की किस दिशा में होना चाहिए, उसमें कितनी ऊंचाई वाले पौधे लगाने चाहिए?

ज्योतिष ग्रंथों ने वास्तु को विज्ञान माना है। इसमें हर नियम और लॉजिक के साथ साइंटिफिक या व्यवहारिक तथ्यों का आधार है। वास्तु में घर के गार्डन को लेकर भी कई तरह के नियम बताए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 4:32 AM IST

उज्जैन. अगर घर में छोटा या बड़ा कोई गार्डन है, तो उसमें किस तरह के पौधे और कैसी सजावट होनी चाहिए, इसको लेकर वास्तु में कई तरह की बातें हैं। जानिए ऐसी ही कुछ खास टिप्स-

किस दिशा में होना चाहिए गार्डन?
गार्डन हमेशा घर के उत्तर या पूर्वी दिशा में होना चाहिए। इसे सामान्य भाषा में कहा जाए तो ये दिशा गार्डन के लिए शुभ मानी गई है लेकिन इसके पीछे का सांटिफिक कारण ये है कि अगर गार्डन घर के पूर्व या दक्षिण भाग में होता है तो यहां पौधों के अधिक फलने की संभावना होती है। पूर्व दिशा में होने वाला गार्डन में पौधों पर सुबह की हल्की धूप पड़ती है, दोपहर तक सूर्य घर की पीछे की ओर आ जाता है। पौधों पर धूप कम पड़ती है। इससे पौधों के तेज धूप में जलने की आशंका नहीं होती।

कहां लगाना चाहिए फाउंटेन या वाटरफॉल?
आमतौर पर लोग खूबसूरती के लिए वॉटर फाउंटेन गार्डन के बीच में ही लगाते हैं, जबकि यह पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। इसका कारण है कि आमतौर पर हवा दो ही तरह की सबसे अधिक होती है पूर्वी हवा और उत्तरी हवा। इन दोनों दिशाओं से हवा का बहाव होने के कारण पौधों को उस वाटरफॉल के पानी की नमी हवा के जरिए मिल सकती है। वास्तु में पूर्व और उत्तर को देवताओं की दिशा और जल का स्थान माना जाता है। इस कारण भी यहां फाउंटेन या वाटरफॉल लगाने की सलाह दी जाती है। बहता पानी घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है।

कितनी ऊंचाई वाले पौधे लगाएं?
पौधों का चुनाव करते समय गार्डन के साइज का हमेशा ध्यान रखें। 2-3 फीट लंबे वाले पौधे ही लगाएं। ऐसा इस कारण कि छोटे पौधे जगह कम लेते हैं, साथ ही वे कभी घर में आने वाली हवा और रोशनी के लिए परेशानी नहीं बनेंगे। बड़े पौधों से घर में ताजी हवा और सूर्य की रोशनी दोनों आने में दिक्कत होगी। वास्तु में सूर्य की रोशनी और ताजी हवा को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। अगर घर का बगीचा बड़ा है तो किनारों पर कुछ बड़े पौधे लगाए जा सकते हैं।

कहां लगाएं डेकोरेशन स्टैचू?
आमतौर पर लोग गार्डन के डेकोरेशन के लिए गार्डन के बीचों-बीच स्टोन्स या स्टैच्यू लगाकार डेकोरेशन करते हैं। जबकि इस तरह का डेकोरेशन दक्षिण या पश्चिमी दिशा में होना चाहिए। इसका व्यवहारिक पक्ष यह भी है कि कोई भी डेकोरेटिव पीस बगीचे के बीच में होगा तो आप कभी उस गार्डन का पूरा उपयोग
नहीं कर पाएंगे। साथ ही, उससे टकराने या चोट लगने की आशंका भी हमेशा रहेगी।
 

Share this article
click me!