वास्तु टिप्स: इन बातों का रखेंगे खास ध्यान तो घर का ऑक्सीजन लेवल रहेगा मेंटेन

हेल्दी लाइफ के लिए घर का ऑक्सीजन लेवल मेंटेन होना बहुत जरूरी है। अगर घर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न हो तो वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2021 3:46 AM IST / Updated: May 06 2021, 11:59 AM IST

उज्जैन. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की 3 दिशाओं से भरपूर हवा आती है, जिसके चलते घर में ऑक्सीजन लेवल मेंटेन रहता है। भरपूर ऑक्सीजन होने के कारण उस घर के सभी सदस्य सेहतमंद रहते हैं। जानिए कौन-सी हैं वह तीन दिशाएं…

1. वायव्य 
उत्तर और पश्चिैम दिशा के बीच वायव्य दिशा होती है। घर यदि उत्तर व पश्चिम दिशा में है तो ये आपको समृद्धि तो प्रदान करता ही है, यह भी देखा गया है कि यह स्थिति भवन में रहने वाले किसी सदस्य का रूझान अध्यात्म में बढ़ा देती है। लेकिन इसके लिए घर के भीतर का वास्तु भी सही होना चाहिए। वायव्य कोण यदि गंदा है तो नुकसान होगा। इस दिशा से लगातार वायु का प्रवाह बना रहता है।

2. उत्तर 
वास्तु के अनुसार उत्तर का दरवाजा हमेशा लाभकारी होता है। इस दिशा में घर के सबसे ज्यादा खिड़की और दरवाजे होना चाहिए। घर की बालकनी भी इसी दिशा में होना चाहिए। उत्तर दिशा का द्वार समृद्धि, प्रसिद्ध और प्रसन्नता लेकर आता है। इस दिशा में वास्तुदोष होने पर धन की हानि व करियर में बाधाएं आती हैं। इस दिशा से भी लगातार वायु का प्रवाह बना रहता है।

3. ईशान 
यदि दरवाजा ईशान में है तो यह शांति, उन्नति, समृद्धि और खुशियों का खजाना है। उत्तर और ईशान के दारवाजों में ध्यान रखने वाली खास बात यह है कि सर्दियों में घर में ठंडक रहती है तो गर्माहट का अच्छे से इंतजाम करें। साथ ही ईशान कोण के दारवाजे के बाहर का वास्तु भी अच्छा होना चाहिए। इस दिशा से भी लगातार वायु का प्रवाह बना रहता है।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। 
#ANCares #IndiaFightsCorona

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

फिटकरी के ये छोटे-छोटे उपाय दूर कर सकते हैं घर का वास्तु दोष व अन्य परेशानियां

कोरोना की निगेटिविटी से बचने के लिए और घर की पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स

जन्म कुंडली के इन ग्रहों से भी जान सकते हैं आप मकान के वास्तु दोष के बारे में

फर्श का चुनाव करते समय ध्यान रखें ये बातें, किस दिशा के कमरे में किस रंग की फ्लोरिंग करवाएं?

इन छोटी-छोटी 10 फेंगशुई टिप्स से खुशहाल हो सकता है आपका वैवाहिक जीवन

 

Share this article
click me!