Vastu Tips: दक्षिण दिशा में हो घर या दुकान का मेन गेट तो स्थापित करें यमकीलक यंत्र, जानिए ऐसे ही खास उपाय

घर या दुकान में वास्तु दोष हो तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर में वास्तु दोष (Vastu Tips) हो तो परिवार के सभी सदस्य उससे प्रभावित होते हैं और दुकान में दोष हो तो उसका असर सीधे तौर पर हमारी कमाई यानी इनकम पर पड़ता है।

उज्जैन. घर या दुकान दोनों में कहीं भी अगर वास्तु दोष हो तो ये स्थिति हमारे लिए नुकसानदायक होती हैं। लेकिन छोटे-छोटे उपाय करने से इन वास्तु दोष से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। ये उपाय बहुत ही आसान हैं और घर व दुकान दोनों के लिए उपयोगी है। इन उपायों से निगेटिव एनर्जी कम होगी और पॉजिटिव एनर्जी का अधिक प्रसार होगा। आगे जानिए इन वास्तु टिप्स के बारे में…

दक्षिण में हो मुख्य द्वार तो ये उपाय करें
यदि आपके घर या दुकान का मुख्य द्वार अशुभ दिशा में है यानि दक्षिण पश्चिम दिशा या दक्षिण दिशा में है तो इसके अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाएं और दुकान के मुख्य द्वार पर यमकीलक यंत्र स्थापित करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आपके घर और दुकान दोनों ही में प्रवेश नहीं कर पाएगी। 

समय-समय पर करते रहें सफाई
अक्सर हम अपने घर और व्यवसायिक क्षेत्र कि सफाई सिर्फ दिवाली के आसपास करते हैं। सफाई करना एक अच्छा काम है। लेकिन हमें सफाई के दौरान हमें घर या दुकान से उन चीजों को निकाल कर बाहर फेंक देना चाहिए जिसकी हमें आवश्यकता नहीं है। अपने घर या दुकान से फालतू कबाड़ जैसे टूटी-फूटी मूर्ति, बंद घड़ी, खराब कंप्युटर, टूटा हुआ आईना सब घर से बाहर निकालें। यदि आप ऐसा करेंगे तो न सिर्फ घर बल्कि दुकान में भी सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का रास्ता खुलेगा और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। 

Latest Videos

सफेद रंग की गणेश प्रतिमा करें स्थापित
घर और दुकान में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। दरअसल की बार ऐसा होता है घर हो या दुकान आपका मन कई बात उचटने लगता है, ऐसे में श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करने से मन शांत होता है और ध्यान केंद्रित होता है। दुकान पर गणेश ही मूर्ति स्थापित करते समय ध्यान रखें कि मूर्ति सफेद रंग की हो और हम उसकी नियमित रूप से पूजा करें, इस आपका अपने कार्य में मन एकाग्र होगा।  

घर में रखें पिरामिड
पिरामिड की वास्तु शास्त्र में बहुत अहमियत है। इसकी खासियत है कि इससे घर हो या दुकान हर जगह सकरात्मकता बनी रहती है। खास बात है कि इसकी मदद के आपको अपने व्यवसाय में तरक्की भी मिलती है। कहा जाता है कि पिरामिड अपने आसपास की वस्तु के गुण धर्म बदल सकता है। घर हो या दुकान पिरामिड जरूर लाएं, यह आपके व्यवसाय में तरक्की प्रदान करेगा। 


 

ये खबरें भी पढ़ें...

जनवरी 2022 में कई ग्रह बदलेंगे राशि तो कुछ की बदलेगी चाल, देश-दुनिया के साथ-साथ आप पर भी होगा असर

जनवरी 2022 में 9 बार सर्वार्थसिद्धि और 8 बार बनेगा रवि योग, जानिए अन्य शुभ योग कब-कब बनेंगे?

14 जनवरी को सूर्य बदलेगा राशि, खत्म होगा खर मास, इसके पहले 12 मंत्र बोलकर करें ये आसान उपाय

साल 2022 का अप्रैल रहेगा बहुत खास, इस महीने में 4-5 नहीं बल्कि पूरे 9 ग्रह बदलेंगे राशि

साल 2022 पर रहेगा शनि का असर, हिंदू नववर्ष के राजा भी शनि ही, 1993 के बाद जाएंगे कुंभ राशि में
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News