Ganpati Visarjan 2022: विसर्जन से पहले करें ये 4 उपाय, जाते-जाते बाप्पा देंगे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Ganpati Visarjan 2022: धर्म ग्रंथों के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का व्रत किया जाएगा। इस दिन गणेश उत्सव का समापन होता है और गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

उज्जैन. 9 सितंबर, शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2022) का व्रत किया जाएगा। इस दिन 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन भी होगा। इस दिन लोग गणेश चतुर्थी पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन (Ganapati Visarjan 2022) करेंगे और सुख-समृद्धि की प्रार्थना भी। गणेश उत्सव के अंतिम दिन विशेष पूजा की जाती है। कुछ स्थानों पर इस दिन हवन की भी परंपरा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो हर संकट दूर हो सकता है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

पूजा की सुपारी रखें धन स्थान पर
गणपति प्रतिमा विसर्जन से पहले पूजन जरूर किया जाता है। इस दौरान कई खास चीजें चढ़ाई जाती हैं। इनमें पूजा की सुपारी भी होती है। पूजा के बाद इस सुपारी को विसर्जित न करते हुए अपने धन स्थान यानी तिजोरी या लॉकर में रख दें। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं।

Latest Videos

हल्दी लगी दूर्वा चढ़ाएं श्रीगणेश को
यदि विवाह योग्य किसी लड़के या लड़की के विवाह में परेशानी आ रही है या बात बनते-बनते रह जाती है तो गणेश उत्सव के अंतिम दिन दूर्वा पर हल्दी लगाकर श्रीगणेश को अर्पित करें। साथ ही श्रीगणेश से जल्दी विवाह के लिए प्रार्थना भी करें। इस उपाय से आपकी परेशानी दूर हो सकती है।

सुख-समृद्धि के लिए करें गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ
अगर आपके घर में रोज किसी न किसी बात पर विवाद होता है तो गणेश प्रतिमा विसर्जन से पहले सभी सदस्य एक स्थान पर इकट्ठा होकर पहले श्रीगणेश की पूजा करें और बाद में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। फिर गणेश को खीर का भोग लगाकर सभी लोग प्रसाद लें। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

सिक्का रखें पर्स में
गणपति विसर्जन से पहले की जाने वाली पूजा में श्रीगणेश को एक सिक्का अर्पित करें। ये सिक्का 1, 2 या 10 रुपए का भी हो सकता है। पूजा के बाद इस सिक्के को अपने पर्स में रख लें और श्रीगणेश से धन लाभ के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके पर्स में हमेशा बरकत बनी रहेगी। ये छोटा उपाय आपको बड़ा फायदा पहुंचा सकता है।


ये भी पढ़ें-

Anant Chaturdashi 2022: 9 सितंबर को इस विधि से करें अनंत चतुर्दशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और कथा


Ganapati Visarjan 2022: किस दिन होगा गणेश प्रतिमा का विसर्जन? जानें तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Shraddha Paksha 2022: 12 साल बाद श्राद्ध पक्ष में बनेगा ये अशुभ योग, जानें किस दिन कौन-सी तिथि रहेगी?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना